अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की कार्यकारिणी बैठक दिनांक 16 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली है । अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के सभी सम्मानित सलाहकार, संरक्षक सदस्य सहित समस्त पदाधिकारियों तथा विशेष रुप से आमंत्रित सदस्यों को कार्यक्रम की पूर्व सूचना दे दी गई है ।
दिल्ली प्रदेश साहू राठौर महासभा का युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया था । इस सम्मेलन में साहू तेली समाज के विद्यार्थी विद्यार्थियों के साथ प्रतिभावान युवक युवतियों का भी सम्मान आयोजित किया गया था । भाजपा के दिल्ली प्रदेश के प्रभारी वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय सैनी महासभा के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत कुमार गुप्ता के अनुरोध पर और शिशुपाल साहू को दिल्ली एनसीआर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया । शिशुपाल सिंह अखिल भारतीय तेली समाज की एक आदर्श कार्यकर्ता है और वह समाज से काफी जुड़े हुए व्यक्ति है ।
दिल्ली तेली साहू राठौर महासभा वैवाहिक परिचय सम्मेलन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रही है । इसमें तेली साहू राठौर समाज के विवाह योग्य युवक और युवतियों का परिचय कराया जाएगा । और साहू तेली समाज के 10वीं व 12वीं की गुणवंत विद्यार्थी विद्यार्थियों का सत्कार किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा । मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू होंगे, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्धा से सांसद श्री रामदास तडस करेंगे ।
छत्तीसगढ़ में साहू तेली समाज की लोकसंख्या 30% से भी ज्यादा है । छत्तीसगढ़ के होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में साहू तेली समाज बड़ा उलटफेर कर सकती है । ऐसे में छत्तीसगढ़ के महासमुंद के सांसद चंदूलाल साहू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करके साहू तेली समाज को खुश करने की कोशिश केंद्र कर सकता है ।