Sant Santaji Maharaj Jagnade
7 जनवरी " राजिम भक्तिन माता " की जयंती है, छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु जो जानते और मानते हैं राजिम में एकत्र होते हैं | यह परंपरा सन १९९२-९३ से निरंतर जारी है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है | पुराने बुजुर्गों के अनुसार पूर्व काल में भी " बसंत पंचमी या रथ अष्टमी " के दिन समाज के प्रमुख लोग पितईबंद के अमरैया में एकत्र होकर भक्तिन माता की शोभायात्रा निकालते थे जो बंद हो गया था |
छत्तीसगड राज्य के रायपूर में अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन का उदघाटन समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक जयदत्त क्षीरसागर जी के हातो संपन्न हुवा| माँ कर्मा माता कि आरती करके यह अधिवेशन का उदघाटन संपन्न हुवा. रायपूर के सांसद ताम्रदास साहू जी इस अधिवेशन मी उपस्थित हें | देशभर से इस अधिवेशन के लिये सभा के पदाधिकारी और समाज के लोग उपस्थित थें |
डोभी गया - ढोंगी में मंगलवार को तेली साहू तेली समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल साहू की अध्यक्षता में डोभी स्थित कार्यालय में हुई । इसमें सभी ने निर्णय लिया कि समाज की गरीब घर की लड़की की शादी में होने वाले खर्च का वाहन समाज के लोगों द्वारा मिलजुल किया जाएगा ।
प्राचीन समय में चित्रोत्पला(महानदी) के तट पर बसे पद्मावतीपुरी(राजिम नगर का पौराणिक नाम) में राजिम नाम की एक गरीब किन्तु कर्मठ और धार्मिक स्वभाव की तेलीन रहती थी। घानी द्वारा तेल निकालकर घूम घूमकर बेचना उनका मुख्य व्यवसाय था। नित्य की भांति एक दिन जब वह तेल बेचने जा रही थी तो जमीन में दबे किसी पत्थर से अचानक टकरा गई।
होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2018 का भव्य आयोजन दिनांक 15 मार्च 2018 दिन बृहस्पतिवार अपराहन 4.00 बजे स्थानीय गांधी भवन प्रेक्षागृह शहीद स्मारक के सामने में कर रहा है । उक्त कार्यक्रम मे समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे ।