Sant Santaji Maharaj Jagnade
झाँसी । दिनाँक 11/05/2016 को होटल हाईवे मे साहू समाज के सामूहिक विवाह समारोह मे कैलाश साहू पूर्व विधायक झाँसी/प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा सम्मिलित हुये ।
जालौन । दिनाँक 09/05/16 को साहू समाज समिति जालौन द्वारा सामूहिक विवाह एवं छात्र-छात्रा अभिन्नदन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें मुख्यअतिथि कैलाश साहू पूर्व विधायक झाँसी /प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश तैलिक साहू महासभा थे ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
तैलप तृतीय का पुत्र सोमेश्वर चतुर्थ (1181-1189 ई) चालुक्य वंश का अन्तिम शासक हुआ । वह पराक्रम से कल्याणी को पुन: जीतने में कामयाब रहा । लेखों में उसे चालुक्याभरण श्रीमतत्रैलोक्यमल्ल भुजबलबीर कहा गया है । सभ्भवत: भुजबलबीर की उपाधि उसने कलचुरियो के विरुद्ध सफलता के उपलक्ष्य में ही धारण की थी । एक लेख में उसे कलचुरिकाल का उन्मूलन करन वाला (कलचूर्यकाल निर्मूलता)कहा गया है । इस प्रकार सामेश्वर ने चालुक्य वंश की प्रतिष्ठा को फिर स्थापित किया । कुछ समय तक वह अपने साम्राज्य को सुरक्षित बचाये रखा । परन्तु उसके राज्य में चारो ओर विद्रोह हो जाने के कारण स्थिति को संभाल नहीं सका । 1190 ई. के लगभग देवगिरी के यादवों ने परास्त कर चालुक्य राजधानी कल्याणी पर अधिकार कर लिया ।
कल्याणी केचालुक्यों का स्वतंत्र राजनैतिक इतिहास तैल अथवा तैलजप द्वितीय (973-997 ई.) के समय सेप्रारभ्भ हाता है । उसके पर्व हमें कीर्तिवर्मा तृतीय, तैल प्रथम के नाम लिते है । इनमे तैलप प्रथ तथा विक्रमादित्य चतुर्थी के विय में भाी हमें यह जानकारी प्राप्त होतीहै, ये भी राष्ट्र कुट नरेश लक्ष्मणसेन की कन्य बोन्थादेव्री के साथ सम्पन्न हुआ और इसी से तैलव द्वितीय का जन्म हुआ । नीलकण्ठ शास्त्री अनुसार ये सभी शासक ीजापुर तथा उसकें समीपवर्ती क्षेत्र में शासन करते थें जो इस वंश की मुल राजधानी के पास में था ।
सिंधुदुर्ग जिल्हा तेली समाज उन्नती मंडळ आयोजित व देवगड तालुका तेली समाज उन्नती मंडळ यांच्या सहकार्याने 8 मे 2016 रोजी सकाळी 10 चा. श्री. भवानी मंगल कार्यालय, तळेबाजार येथे तेली समाज बांधवांचा भव्य स्नेह मेळावा व वधुवर परिचय मेळावा आयोजित करण्यात आला आहे. या मेळाव्यास संताजी जगनाडे महाराज यांचे वंशज जर्नान जगनाडे, सिंधुुर्ग जिल्ह्याचे माजी पोलिस अधिक्षक संयकुमार बाविस्कर, मंबई नगरसेवक रूपेश वायंगणकर, मुंबई नगरसेविका किशोरी पेडणेकर आदी मान्यवर उपस्थित राहार आहेत. अशी माहिती जिल्हाध्यक्ष एकनाथ तेली व जिल्हा सचीव प्रशांत वाडेकर यांनी दिली.