सीएम द्वारा तेलघानी बोर्ड की घोषणा - रविकरण साहू की मेहनत रंग लाई

     भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 दिन के भीतर मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड को गठित किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने तेली साहू राठौर महा संगठन द्वारा सोफे गए मांग पत्र पर उदारता पूर्वक विचार करने का आश्वासन भी दिया बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित तेली महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे उल्लेखनीय है कि यह महाकुंभ साहू राठौर तेली समाज की राजनीतिक उपेक्षा के चलते आयोजित किया गया था इसमें सभी जिलों से हजारों सजातीय बंधुओं शामिल हुए वहीं छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र आदि प्रांतों के सजातीय नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इन सभी की मौजूदगी में एक मांग पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंपा गया था.

Announcement of Telghani Board by CM - Ravikaran Sahus hard work paid off

    जिसके परिपेक्ष में उन्होंने उपरोक्त घोषणाएं की प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे कार्यक्रम का सही राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू को जाता है ज्ञात हो कि रवि करण साहू बीते 1 साल से अपना घर परिवार और व्यापार छोड़कर मध्यप्रदेश की परिक्रमा पर निकले हुए हैं उन्होंने तेली समाज की जागृति हेतु एक रथ यात्रा निकाली जिसकी शुरुआत हेलीकॉप्टर से होकर समापन सड़क मार्ग द्वारा जागृति रथ के माध्यम से हुआ.

purv mukhymantri Kamalnath dwara teli Samaj Ko Mang Puri karne ka ashvasan     महामानव रवि करण साहू की प्रेरणा से ही मध्यप्रदेश में संचालित तेली समाज के आठ विभिन्न संगठनों ने एकजुटता दिखाई और सभी संगठनों को शामिल करके महा संगठन की स्थापना की जिस के बैनर तले भोपाल के जंबूरी मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए उन्होंने भी मांग पत्र में दर्ज अधिकांश घोषणाओं को अपनी सरकार बनने पर पूरा करने का आश्वासन दिया उनके अलावा मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मंच पर पहुंचे उन्होंने भी तेली समाज की भावनाओं को उच्च स्तर तक पहुंचाने और उन पर उदारता पूर्वक विचार करने का वादा किया..

purv mukhymantri Kamalnath teli Samaj ke karykram Mein Shamil    इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी सफलता यह कही जा सकती है कि साहू और राठौर समाज के अधिकारों की प्राप्ति के लिए सभी ने एकजुट प्रयास किए जिसके चलते एक बड़ा आयोजन मूर्त रूप ले पाया जिसका संदेश राजनीतिक दलों में सकारात्मक गया है कार्यक्रम की शुरुआत भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की पूजा अर्चना और आरती के साथ हुई जबकि पहले सत्र का उद्घाटन कमलनाथ द्वारा किया गया जबकि द्वितीय सत्र को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटित किया इस अवसर पर अनेक सजातीय नेताओं ने अपने विचार रखे और सभी तेली बंधुओं से एक सूत्र में बने रहने का आह्वान किया।

Announcement of Telghani Board in Madhya Pradesh

     प्रेषक -  संतोष राज साहू, प्रदेश प्रचार सचिव मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन मध्य प्रदेश

दिनांक 05-04-2023 03:39:12
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in