सवाई माधोपुर के नृसिंह मंदिर से तेली साहू समाज की शोभा यात्रा शुरू हुई जो शहर के सभी मुख्य जगहों से होकर निकली शोभा यात्रा में सवाई माधोपुर के समाज बन्धुओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया सभी महिलाओं ने व बुजगों ने भी भाग लिया व समाज की एकता का संदेश दिया तेली साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू ने, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू दूनी,
कार्यक्रमः राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रखंड स्तरीय महासम्मेलन में वक्ताओं ने कहा - तेली समाज किसी पार्टी का बंधुआ वोटर नहीं
हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है, हमें गर्व है कि हम तेली हैं दिलीप निलेश
डुमरी । तेली समाज अब किसी पार्टी का बंधुआ वोटर नहीं रहेगा । जिस पार्टी को वोट चाहिए वो तेलियों की समस्याओं का निदान करे और उन्हें उनका अधिकार दे। उक्त बातें राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कही ।
कोटा - राठौर छात्रावास कोटा के अंदर साधारण बैठक प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू की अनुशंसा पर तेली पिछड़ा वैश्य महासभा राजस्थान के द्वारा कोटा जिला के संयोजक सत्यनारायण राठौर छतरपुरा द्वारा कोटा समाज की बैठक का आयोजन रखा गया । बैठक के मुख्य अतिथि कोटा विकास समिति रंगबाड़ी के अध्यक्ष बद्री लाल राठौर रहे बैठक का संचालन तेली पिछड़ा वैश्य महासभा
अकोला, दिनांक ८ ऑगस्ट : श्री राठोड तेली समाजातील गुणवंत विद्यार्थ्यांचा सत्कार व गुणगौरव सोहळा आयोजित करण्यात आला होता. उदघाटक म्हणन आमदार रणधीर सावरकर होते, तर अध्यक्षस्थानी माजी जि.प.अध्यक्ष बालमुकुंद भिरड होते. मार्गदर्शक म्हणून प्रशांत शेवतकर यांची उपस्थिती लाभली. यावेळी राठोड तेली समाज अध्यक्ष दिलीप नायसे, सचिव गजानन बोराळे, महिला अध्यक्ष पुष्पा वानखडे,
उदयपुर की घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
कोटा - तैलिक राठौर साहू समाज की ओर से उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सत्यनारायण साहू ने बताया कि समाज के लोगों ने सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाल प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर प्रशासन की लापरवाही के चलते समाज ने कन्हैयालाल को खोया है।