11 मई 2022 को छबड़ा साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मे राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन दिल्ली ' राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्री मति मन्जु दिनेश साह, राष्ट्रीय अपर महामंत्री रामचन्द्र साह, श्री शिव नारायण जी साह मध्य प्रदेश प्रचार सचिव ब्यावरा मध्यप्रदेश, श्री प्रवीण जी नरवरिया राजस्थान प्रदेश महामंत्री (संगठन), प्रमोद जी राठौर युवा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,
पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट बरखेड़ी ने की साहू समाज की बैठक
भोपाल शहर में प्रदेश स्तरीय समाजसेवियों की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता वरीष्ठ समाजसेवी से पुरुषोत्तम गुप्ता एडवोकेट बरखेड़ी ने की बैठक में सामाजिक उत्थान आपसी समन्वय और राजनीतिक प्रकोष्ठ में साहू समाज अपनी सहभागिता कैसे स्थापित करें इन विषयों पर विचार विमर्श किया गया
माँ कर्मा स्वर्ण कलश रथ यात्रा को सफल बनाने हेतु भोपाल में बैठक सम्पन्न राष्ट्रीय तेजस्व महासंगठन मध्यप्रदेश के जिला उपाध्यक्ष श्री हरी साहूजी सेमरा चांदबड़ भोपाल के यहाँ एक बैठक ली गई। इस बैठक में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय श्री रवि करण साहू जी के नेतृत्व में निकाली गई माँ कर्मा स्वर्ण कलश रथ यात्रा जो १९ मार्च २०२३ को जंबरी मैदान भोपाल में आएगी ।
भोपाल - भोपाल नगर निगम चुनाव से साहू समाज को भाजपा से वार्ड नंबर 15 से श्री शैलेश साहू, वार्ड नंबर 13 से श्री मनोज राठौर, वार्ड नंबर 73 से श्री राजू राठौर प्रसाद, कांग्रेस से वार्ड नंबर 39 से श्री सुरेश साहू एवं वार्ड नंबर 55 से श्रीमति सीमा गिरीश साहू को पार्षद का टिकट प्राप्त होने पर, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के मुख्य राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष
नागौर तेली घांची समाज के युवाओ ने किया रक्तदान
नागौर के राजकीय हॉस्पिटल में साई सेवा संस्थान व राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा नागौर के सँयुक्त तत्वधान में जिलाध्यक्ष सत्यनारायण घांची व वीरेंद्र देवड़ा के नेतृत्व में तेली घांची समाज के युवाओ ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर भाग लिया सभी रक्तदाताओं को एक बैग भी उपचार के रूप में दिया जाएगा आयोजन में