नागोला निकटवर्ती ग्राम चांपानेरी में मंगलवार को प्रांतीय तैलिक साह महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित आ हुई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, राजनीति में भागीदारी श आदि सभी विषयों पर चर्चा की गई । साथ ही सभी प्रकार की कुरीतियां दूर कैसे हो इस पर विचार विमर्श किया गया । शिक्षा के साथ - साथ सभी क्षेत्रों में हमारा समाज कैसे आगे बढ़े इस पर भी मिलकर चर्चा की गई ।
राशमी उपखंड क्षेत्र के मातृकुडिया में मंगलवार को घाणीवाल चारो चोखला तेली समाज के संपन्न हुए चुनाव में लालाराम पंचोली रुद तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित रहे।निर्वाचन अधिकारीबंशीलाल राज्यावास ने बताया कि समाज के अध्यक्ष के लिए गंगाराम तेली ऊंचा ओर किशनलाल तेली (लालाराम) रूदने नामांकन दाखिलकिए । मतदान में 2 हजार 863 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।
श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज, इंदौर युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक - 30 अक्टूबर 2022, रविवार स्थान :बॉस्केट बॉल परिसर, रेस कोर्स रोड, इंदौर. दिनेश साहू, संरक्षक, ओम प्रकाश साहू, संरक्षक, जीवन साहू, अध्यक्ष. साहू समाज इंदौर विनीत - समस्त श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज इंदौर अध्यक्ष - जीवन मांगीलाल जी साहू, आयोजक - श्री सकल पंच साह वैश्य बाथली समाज, 80-81, सिलावट पुरा, इंदौर.
सत्यनारायण राठौर, माटून्दा, बून्दी (राजस्थान) मो.नं. 9057061232, 9784040862
तेली जाति को ओबीसी में सम्मिलित किया गया है जिसमें भी क्रिमिलेयर लागू है। यह एक अत्यन्त पिछड़ी जाति है जिससे जिसमे 95 प्रतिशत से अधिक लोग फल, सब्जी, आईसक्रीम व हेलमेट बेचने का कार्य करते हैं । केवल एक प्रधानमंत्री मोदी जी के होने से ही बात नहीं बनती क्योंकि समाज 14 करोड़ है स्वयं मोदी जी का परिवार गरीबी मे ही जीवन यापन कर रहा है ।
बूंदी - राजस्थान तैलिक समाज के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू दूनी,की अनुशंसा पर हाडौती प्रभारी महावीर चंद्रवाल, बूंदी जिलाध्यक्ष एन. के. राठौर बूंदी जिला उपाध्यक्ष रमेश राठौर, कोटा सयोंजक सत्यनारायण राठौर कोटा जिलाध्यक्ष लोकेश राठौर व जिला उपाध्यक्ष विष्णु राठौर ने बताया कि दिनेश राठौर व बलराम राठौर ने अपनी सभी स्थानीय कार्यकताओ के साथ महासभा की सदस्यता ली