जयपुर राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य साहू, प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट महासभा प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू रुद्र प्रताप साहू,प्रदेश प्रवक्ता की अनुशंसा पर जयपुर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू,प्रदेश प्रचार रामावतार साहू(चौरू वाले),जिला महामंत्री कैलाश साहू(केटरिंग वाले),जिला संगठन मंत्री महावीर साहू सुशीलपुरा वाले,ने सभी जिलाकार्यकरिणी की सहमति से अरुण साहू ब्लॉक
भूपालसागर तीर्थस्थल शनि महाराज आली में घाणी वाला तेली समाज की धर्मशाला में हुई वार्षिक बैठक में घाणी वाला तेली समाज के चारों चोकला शनि महाराज कमेटी की कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ । मुकेश साहू ने बताया कि कार्यकारणी में अध्यक्ष पद पर बंसीलाल भागड़ लेसवा, उपाध्यक्ष बाबूलाल नेणवा भूपालनगर, कोषाध्यक्ष बंसीलाल सोवसिया रूपाखेड़
श्री तैलिक वैश्य समाज सभा, अजमेर के द्वारा रविवार, 4 सितम्बर 2022 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बाबा रामदेव मन्दिर, गरुनानक स्कूल के पास, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर पर आयोजित होगा । कार्यक्रम रविवार,4 सितम्बर, 2022 कार्यक्रम स्थल : बाबा रामदेव मंदिर, गुरुनानक स्कूल के पास, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर
राजसमंद - चितौड़ जिले के मातृकुण्डिया मंदिर परिसर में घाणिवाल चारों चोखला तेली समाज के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में लालाराम तेली 1605 मतों से विजयी रहे। बताया कि चुनाव में किशनलाल तेली उर्फ लालाराम को 2207 मत मिले, जो कि निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1605 मत अधिक थे।
मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायला अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष किशन लाल तेली व तेली समाज कमेटी अध्यक्ष रायला प्रभु लाल तेली वे अ. भा. तेली महासभा तहसील कार्यकारिणी के युवा साथी के अनुमोदन पर रायला तेली समाज के सभी युवा साथी वह बड़े बुजुर्गों मैना को न्याय दिलाने की अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा की गुहार लगाई ।