सत्यनारायण राठौर, माटून्दा, बून्दी (राजस्थान) मो.नं. 9057061232, 9784040862
समाज के कर्णधारों, संगठनों के नेताओं व तारणहारों द्वारा भाषणों में समाज की संख्या 18 करोड बातते है जो कि विश्व के अधिकतम आबादी वाले चीन, भारत, अमेरिका, रूप के बाद की जनसंख्या आती है । जापान, जर्मनी, इटली, स्पेन, फ्रांस जैसे संयुक्तराष्ट्र के लाडले स्थायी सदस्य की जनसंख्या भी इतनी नहीं है ।
साहू तेली युवा विकास संस्थान ने होनहार बालिकाओं का किया सम्मान
जयपुर आदर्श नगर मैं साहू तेली युवा विकास संस्थान की ओर से युवक-युवती परिचय सम्मेलन बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम व पारितोषिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह में आए हुए सभी होनहार प्रतिभाओं को सर्टिफिकेट व मोमेंटो से सम्मानित किया गया संस्थान युवा अध्यक्ष दीपक पटेल साहू समाज महामंत्री
साहू तेली समाज ब्यावर द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। सबसे पहले समाज के वरिष्ठ लोगों के साथ सभी समाज बंधुओं ने झंडारोहण किया और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी । उसके बाद साहू समाज के होनहार प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया और साथ में समाज के विभिन्न सामाजिक प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया
तेली राठौर समाज ने गणेश निमंत्रण से की शुरुवात
कोटा - राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा द्वारा 4 सितंबर रविवार को कोटा छात्रावास में विशाल जनसभा के लिए पहला निमंत्रण गणेश जी को देकर जनसभा के सफलता का आशीर्वाद लिया इस दौरान प्रदेश प्रचार मंत्री महावीर चंद्रवाल तालेड़ा,कोटा सयोंजक सत्यनारायण राठौर, कोटा जिलाध्यक्ष लोकेश राठौर,
चितौड़गढ़ - राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू की निर्देश पर उदयपुर संभाग सयोंजक एडवोकेट जितेंद्र साहू व चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष कमलेश तेली ने राजकुमार राठौर को चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री पर नियुक्ति किया महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अल्का पंचोली, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू दूनी, प्रदेश मंत्री पारस साहू मोन्टी,