Sant Santaji Maharaj Jagnade
श्री तैलिक वैश्य समाज सभा, अजमेर के द्वारा रविवार, 4 सितम्बर 2022 को युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बाबा रामदेव मन्दिर, गरुनानक स्कूल के पास, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर पर आयोजित होगा । कार्यक्रम रविवार,4 सितम्बर, 2022 कार्यक्रम स्थल : बाबा रामदेव मंदिर, गुरुनानक स्कूल के पास, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर
राजसमंद - चितौड़ जिले के मातृकुण्डिया मंदिर परिसर में घाणिवाल चारों चोखला तेली समाज के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में लालाराम तेली 1605 मतों से विजयी रहे। बताया कि चुनाव में किशनलाल तेली उर्फ लालाराम को 2207 मत मिले, जो कि निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 1605 मत अधिक थे।
मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रायला अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा के ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष शोभा लाल तेली के नेतृत्व में तहसील अध्यक्ष किशन लाल तेली व तेली समाज कमेटी अध्यक्ष रायला प्रभु लाल तेली वे अ. भा. तेली महासभा तहसील कार्यकारिणी के युवा साथी के अनुमोदन पर रायला तेली समाज के सभी युवा साथी वह बड़े बुजुर्गों मैना को न्याय दिलाने की अखिल भारतीय तेली महासभा भीलवाड़ा की गुहार लगाई ।
नागोला निकटवर्ती ग्राम चांपानेरी में मंगलवार को प्रांतीय तैलिक साह महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल साहू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित आ हुई जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, राजनीति में भागीदारी श आदि सभी विषयों पर चर्चा की गई । साथ ही सभी प्रकार की कुरीतियां दूर कैसे हो इस पर विचार विमर्श किया गया । शिक्षा के साथ - साथ सभी क्षेत्रों में हमारा समाज कैसे आगे बढ़े इस पर भी मिलकर चर्चा की गई ।
राशमी उपखंड क्षेत्र के मातृकुडिया में मंगलवार को घाणीवाल चारो चोखला तेली समाज के संपन्न हुए चुनाव में लालाराम पंचोली रुद तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित रहे।निर्वाचन अधिकारीबंशीलाल राज्यावास ने बताया कि समाज के अध्यक्ष के लिए गंगाराम तेली ऊंचा ओर किशनलाल तेली (लालाराम) रूदने नामांकन दाखिलकिए । मतदान में 2 हजार 863 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।