Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजस्थान प्रांतीय घांची तेली साहू महासभा के जोधपुर जिला के द्वारा आयोजित जोधपुर सभांग स्तरीय बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें घांची समाज की पाली जिले मे 8772 बीघा खरीद सुदा भुमि को सरकार द्वारा अवाप्त करने पर पुनः आवंटन की मांग पर चर्चा की एवं आगामी 2 जुन को दिल्ली मे प्रस्तावित रेली में सुरवाडी जमीन का मामला पुरजोर से उठाकर केन्द्र सरकार को अवगत करवाया जाएगा ।
डोंबिवली समाज को एकजुट करने व देश की उन्नति में समाज का योगदान और तेली समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने का उद्देश्य इस संगठन द्वारा किया जाता हैं ऐसा संगठन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष उमेश नन्दलाल साहू ने कहा तो वही मंच पर उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद गांधी अपना विचार रखते हुए कहा कि, महाराष्ट्र में बाहर से आने वाले तेली समाज के जाति प्रमाण पत्र पर माइग्रेट लिखा जा रहा है जिससे समाज को सुविधा नही मिल रही है । इस विषय मे मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि ओबीसी प्रमाण पत्र पर माइग्रेट नही लिखा जाए और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर अपना सकारात्मक भूमिका दिखाई हैं।
उदयपुर/भींडर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन मंगलवार को उदयपुर पहुंची। साहू समाज के राजनीति मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र साहू ने बताया कि जसोदा बेन बुधवार सुबह 10.30 बजे भींडर में पाणंद रोड पर वरनोदा में साहू समाज के भामाशाह और उद्योगपति भगवानलाल साहू की प्रतिमा का अनावरण करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय सलाहकार टीसी चौधरी करेंगे।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री रमेश साहू जी ( विदिशा मध्य प्रदेश) के निर्देश निर्देशानुसार जयपुर साहू समाज की कार्य कुशल और युवा नेतृत्व श्री रोहित झालीवाल को अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा जयपुर के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है । उनके इस नियुक्ति पर जोधपुर साहू समाज की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी गई ।
पौधारोपण कर लिया बिना ब्याज के ऋण देने का फैसला
श्री घांची महासभा ने बिलेश्वर महादेव गुफा में पर्यावरण और शिक्षा को लेकर बैठक । इसमें निर्णय हुआ कि समाज के कई जरूरतमंद और होनहार बच्चे शिक्षा रोल नहीं मिलने से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और समाज की कई ऐसी महिलाएं हैं जो विधवा है और उन पर परिवार की जिम्मेदारी आने से वह कई छोटे-मोटे काम करके गुजारा कर रही है । इस पर बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया और तुरंत बिना ब्याज देने का निर्णय लिया ।