सीएम हाउस के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने वाले दिव्यांग योगेश साहू की इलाज के दौरान बुधवार सुबह मौत हो गई। योगेश को श्रद्धांजलि देने जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ दुर्ग-भिलाई ने सुपेला घड़ी चौक में कैंडल मार्च निकाला। इससे पहले कर्मा भवन सुपेला से मौन रैली निकाली जौ सुपेला चौक में खत्म हुई। यहां साहू समाज के पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर योगेश को श्रद्धांजलि दी।
15 मई को साहू रेल कर्मचारी सभा बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ ) द्वारा NEI भवन बिलासपुर में भक्त माँ कर्मा जयंती एवं दानवीर भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर सांसद माननीय लखन लाल साहू जी एवं अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय थानेश्वर साहू जी ने की। विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव एवं लोरमी विधायक माननीय तोखन साहू जी, अ
तेलीगुण्डटा परिक्षेत्रीय साहू समाज की बैठक परिक्षेत्रीय साहू समाज तेलीगुण्डरा की बैठक ग्राम खर्रा के सामुदायिक भवन में हुई। जिसमें सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तहसील साहू संघ पाटन के कार्यकारिणी निर्णय के अनुसार इस वर्ष 24 अप्रैल 2016 को ग्राम महुदा में विशाल सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
जिला साहू संघ राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 20 दिसंबर 2015 प्रातः 10:00 बजे साहू सदन जिला चिकित्सालय के पास राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में किया गया है । साहू समाज से आह्वान किया है कि अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीकरण इस सम्मेलन में जरूर कराएं और अधिक से अधिक संख्या में इस सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराएं ।
दुर्ग छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक एवं दुर्ग लोकसभा के पूर्व सांसद ताराचंद साहू का 10 नंबर की रात्रि 3 बजे मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। अंतिम समय में उनके पुत्र दीपक साहू और दामाद नागेंद्र साहू, (बिलासपुर) उनके पास थे। श्री साहू के निधन का समाचार मिलते ही परिजनों एवं प्रियजनों तथा समर्थकों को शोक की लहर व्याप्त हो गई है।