26 मई रविवार को कवर्धा जिला में कवर्धा से 12 km दूर चारो तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ साहू समाज के मंदिर में बोडला तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण सम्पन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छ. ग. शासन के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश साहू प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री खिलावन साहू,
बेहतर के लिए बदलाव, पीढ़ी दर पीढी चले आ रहे 10 नियमों को शिथिल किया
रायपुर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रहीं कुछ परंपराएं समाज के अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी हैं। तो कुछ समाज के लोगों के लिए ही परेशानी का कारण बन जाती हैं। साहू समाज की प्रदेश कार्यकारिणी ने ऐसे 10 नियमों को शिथिल किया है। समाज के बेहतरी के लिए कुछ दूसरे जरूरी फैसले भी लिए गए हैं। नई व्यवस्था में मौत के बाद कफन और नावन में साड़ी देने की जगह नगद पैसे देना शामिल
जीजामगांव, ग्राम खुरसेगा निवासी रामचंद साहू पिता परदेशी राम साहू को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र स्थित मानव विज्ञानविभागए मानविकी एवं सामाजिक अध्ययन विद्यापीठ द्वारा श्टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बैगा जनजाति में विस्थापन का प्रभाव एक मानव शास्त्रीय अध्ययन विषय शोधप्रबंधपर पीएचडी, की उपाधि दी गई.
भिलाई राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का, नाम भक्त मां कर्मा के नाम पर करने की मांग छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने की है। यह मांग प्रकोष्ठ की बैठक में उठी। जिसे युवा प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने समर्थन दिया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 26 एवं 27 नवम्बर को माँ महामाया की पावन नगरी रतनपुर में हुआ।कार्यशाला में सामाजिक विकास एवं संगठन की मजबूती पर चिंतन कर आगामी एक वर्ष के संगठन की गतिविधियों व कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया गया।