Sant Santaji Maharaj Jagnade
सामाजिक अस्मिता की स्वीकृति उसके सा स्मरणीय गौरव से ही संभव है चाहे वह प्राचीन हो अथवा अर्वाचीन । नि:संदेह हमारी वृति, हमारी प्रकृति हमारी कृति ने हमें अपनी ही जाति के पद पर सम्मानित किया जो अक्षुण्य है, जिसके ही शक्ति थलप्रभाव पर हम आत्मविभोर होकर गौरव एवं मान प्राप्त करते है। इसीलिए हमारा प्राचीन इतिहास हमारी कृति स्मारणीय गौरवपूर्ण हैं तो वर्तमान उसी आधार पर प्रगति के सोपान हैं, विभिन्न शंकावतों विसंगतियों से जूझते हुए हमने आत्मसंबल प्राप्त किया । इन्हीं गौरव को आज आत्मावलोकन स्मरण कर प्रगति की ओर गतिमान होना आवश्यक हैं। यही तो जाति, स्वजाति स्वाभिमान हैं ।
भक्तमाता कर्मा मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने कांडेकेला पहुंचे क्षेत्रीय सांसद चंदूलाल साहू ने साहू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की पहचान समाज के इतिहास एवं महापुरूषों से होती है। उन्होंने कहा कि साहू समाज का इतिहास शानदार एवं गौरवपूर्ण रहा है। समाज के लोगों का लंबे समय से सपना था कि यहां पर माता कर्मा के मंदिर का निर्माण हो।
खानपुर - आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व काँग्रेस से टिकट की मांग को लेकर रविवार को खानपुर में एक निजी हॉटेल पर तैलिक साहू राठौर महासंघ राजस्थान की और से प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रवाह में महासंघ के प्रदेश संयोजक लादूलाल तेली एट्याकेट ने कहा कि राजस्थान में तैलिक साहू राठौर व घांची समाज की 35 लाख की आबादी प्रदेश में निवास करती है।
प्रागतिक सहजीवन संस्था नागपूर, आणि वर्धा जिल्हा व परिसर महामेळावा आयोजन समिती द्वारा आयोजित राव राठोड तेली समाज उपवर वधू-वर पालक परिचय महामेळावा आणि प्रागतिक विशेषांकाची विमोचन रविवार दिनांक 13 जानेवारी 2019 रोजी सकाळी 10 ते सायंकाळी चार वाजेपर्यंत आदित्य पॅलेस पिपरी (मेघे) अर्वी रोड वर्धा या ठिकाणी आयोजित करण्यात आलेले आहे.
कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।