Sant Santaji Maharaj Jagnade
छत्तीसगढ़ के लाखों नर नारियों को माघ पूर्णिमा की शिवरात्रि तक राजीम नगरी सांस्कृतिक एकता के पवित्र बंधन में अबद्ध की रहती है । यहां महा पर्यंत विशाल मेला का आयोजन किया जाता है । वस्तुतः उत्तर तथा दक्षिण भारत की संस्कृति को संजोए राजिम संगम के पुण्य को चारो और बाटती है और आज भी हर छत्तीसगढ़ कहां जाबे बड़ी दूर है गंगा कह कर अपने पवित्र धार्मिक कार्य इसी त्रिवेणी संगम ( महानदी, सोंढूर, एवं पैरी नदी ) मैं पूर्ण करता है ।
आठ विधायक तीन सांसद सहित सभी बड़े नेता जुटे घंटों चला मंथन
भिलाई नगर स्थानीय एक बड़े होटल में प्रदेश साहू समाज की बड़ी बैठक में राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है बैठक में समाज के तीनों सांसद एक मंत्री आठ विधायक सभी पूर्व विधायक एक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेता सहित पूर्व मंत्री को प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सभी निर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे । हालांकि इस बैठक को पूर्णता सामाजिक बताया जा रहा है किंतु सत्ताधारी दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के
26 मई रविवार को कवर्धा जिला में कवर्धा से 12 km दूर चारो तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ साहू समाज के मंदिर में बोडला तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण सम्पन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छ. ग. शासन के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश साहू प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री खिलावन साहू,
बेहतर के लिए बदलाव, पीढ़ी दर पीढी चले आ रहे 10 नियमों को शिथिल किया
रायपुर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रहीं कुछ परंपराएं समाज के अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी हैं। तो कुछ समाज के लोगों के लिए ही परेशानी का कारण बन जाती हैं। साहू समाज की प्रदेश कार्यकारिणी ने ऐसे 10 नियमों को शिथिल किया है। समाज के बेहतरी के लिए कुछ दूसरे जरूरी फैसले भी लिए गए हैं। नई व्यवस्था में मौत के बाद कफन और नावन में साड़ी देने की जगह नगद पैसे देना शामिल
जीजामगांव, ग्राम खुरसेगा निवासी रामचंद साहू पिता परदेशी राम साहू को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र स्थित मानव विज्ञानविभागए मानविकी एवं सामाजिक अध्ययन विद्यापीठ द्वारा श्टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बैगा जनजाति में विस्थापन का प्रभाव एक मानव शास्त्रीय अध्ययन विषय शोधप्रबंधपर पीएचडी, की उपाधि दी गई.