रायपुर सभ्यता और आदर्श के नित नए आयाम गढ़ने वाला छत्तीसगढ़ साहू समाज ने शुक्रवार को एक और मिसाल प्रस्तुत की। समाज की रजत जयंती पर 25 जोड़ों का आदर्श विवाह हुआ । साथ ही भक्त माता-कर्मा की जयंती मनाई गई। इस दौरान बारात और माता की भव्य शोभायात्रा भी निकली। समाज के पदाधिकारियों ने दूल्हादुल्हन सहित कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को कभी शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया।
सामाजिक समरसता के लिए सबका सम्मान होः विधायक
राजनांदगांव. डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार नादिया मठ में भक्त माता कर्मा की तहसील स्तरीय जयंती व सम्मान समारोह मना। इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि तहसील साहू संघ द्वरा इस कार्यक्रम में साहू समाज के अलावा अन्य समाज को भी आमत्रत कर सामाजिक समरसता सम्मान कर एक अच्छी पहल की है, सामाजिक समरसता के लिए सबका सम्मान हो ऐसा कार्य करना होगा।
तहसील साहू संघ डोंगरगांव, परिक्षेत्र खु जी व ग्राम साहू समाज खुर्सीपार के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता. कर्मा की जयंती समारोहका तहसील स्तरीय आयोजन ग्राम खुर्सीपार में 21 मार्च 2018 को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, भोलाराम साहू विधायक खु जी, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, डा.निरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, हुमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ प्रमुख अतिथियों में शामिल होगें.
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की सिवनी जिला में कार्यकारणी की बैठक एवं प्रतिभाओं का सम्मान
सिवनी दिनाँक 19.5.19 दिन रविवार को साहू भवन जिला सिवनी में जिला स्तरीय बैठक (मीटिंग) की गई । जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि श्रीमान किशोर कुमार साहू मु.राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि श्री रविकरण साहू जी (जबलपुर) प्रदेश अध्यक्ष, श्री गिरीश साहू (छिंदवाड़ा)राष्ट्रीय संगठन मंत्री, श्री भागीरथ साहू छिंदवाड़ा प्रदेश संगठन मंत्री,श्री राजेन्द्र साहू जबलपुर राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष, श्री अनिल गोल्हानी संम्भागीय अध्यक्ष जबलपुर, एडवोकेट श्री मनोज साहू संम्भागीय महामंत्री जबलपुर , श्री मोहनलाल साहू छिंदवाड़ा ,दुर्गेश साहू (छात्र प्रकोष्ठ) , बाबूलाल साहू प्रदेश युवा अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
संपूर्ण देशभर तेली समाजातर्फे संत संताजी महाराज जगनाडे यांची जयंती साजरी उत्साहाने केली जाते. विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघ अमरावती जिल्ह्यातर्फे प्रथमच संताजी महाराजांची जयंती साजरी करण्यात येत आहे. शुक्रवार दिनांक 28-12-2018 रोजी नंदनवन कॉलनी सुरज कॉलनीजवळ सुत गिरणी रोड अमरावती श्याम मधुकरराव हिंगासपुरे यांच्या निवासस्थानी सदर कार्यक्रम संपन्न होईल.