फरफौद, ग्राम टूरीझर में तहसील साहू संघ के तत्वावधान में राजिम भक्तिन मां कर्मा जयंती का आयोजन रखा गया, जिसमें अतिथियों द्वारा मां कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल फोड़कर कलश यात्रा निकाली गई. आतिशबाजी के साथ भ्रमण कराया भी गया. जिसका सभी जाति धर्म के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने आरती ऊतार कर श्रीफल भेंट किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू विधायक खल्लारी थे.
ग्राम गातापार में साहू समाज द्वारा धूमधाम से कर्मा जंयती मनाई गई। इस अवसर पर माता कर्मा की पूजा आरती पश्चात अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर मानसगान सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने कहा कि रामायण सबको अच्छे विचार सिखाता है। भगवान राम ने किसी को सीखने नहीं कहा लेकिन उनके कार्यों का अनुसरण किया जा सकता है। इस अवसर पर सरपंच तोरण लाल साहू, शेखन साहू, शत्रुहन साहू, धनसाय साहू, कमलनारायण साहू, नारदराम, झम्मन, चोपेश्वर, लुकेश्वर, कांशी, बोधन, पूरन, लालजी, सौहेन्द्र सिंह, रोहित, शालिक, रामेश्वर सिन्हा, पुष्पेन्द्र आदि मौजूद थे।
साहू समाज कौड़िया परिक्षेत्र क्रमांक 1 पिथौरा का वार्षिक अधिवेशन व मेधावी छात्र-छात्राओं तथा सामाजिक बंधुओं का सम्मान कार्यक्रम दिनांक 08 जून 2017 दिन गुरुवार को साहू सदन टिकरापारा पिथौरा में लक्ष्मण साहूजी उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग., तुलसीदास सावजी जिलाध्यक्ष के सानिध्य बहुत ही गरिमामयी वातावरण में सामाजिक एवं सांस्कृतिक भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।
छत्तीसगढ़ के लाखों नर नारियों को माघ पूर्णिमा की शिवरात्रि तक राजीम नगरी सांस्कृतिक एकता के पवित्र बंधन में अबद्ध की रहती है । यहां महा पर्यंत विशाल मेला का आयोजन किया जाता है । वस्तुतः उत्तर तथा दक्षिण भारत की संस्कृति को संजोए राजिम संगम के पुण्य को चारो और बाटती है और आज भी हर छत्तीसगढ़ कहां जाबे बड़ी दूर है गंगा कह कर अपने पवित्र धार्मिक कार्य इसी त्रिवेणी संगम ( महानदी, सोंढूर, एवं पैरी नदी ) मैं पूर्ण करता है ।
आठ विधायक तीन सांसद सहित सभी बड़े नेता जुटे घंटों चला मंथन
भिलाई नगर स्थानीय एक बड़े होटल में प्रदेश साहू समाज की बड़ी बैठक में राजनीतिक हलकों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है बैठक में समाज के तीनों सांसद एक मंत्री आठ विधायक सभी पूर्व विधायक एक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त नेता सहित पूर्व मंत्री को प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष सभी निर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे । हालांकि इस बैठक को पूर्णता सामाजिक बताया जा रहा है किंतु सत्ताधारी दल भाजपा और प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के