खानपुर - आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा व काँग्रेस से टिकट की मांग को लेकर रविवार को खानपुर में एक निजी हॉटेल पर तैलिक साहू राठौर महासंघ राजस्थान की और से प्रेसवार्ता आयोजित की गई । प्रवाह में महासंघ के प्रदेश संयोजक लादूलाल तेली एट्याकेट ने कहा कि राजस्थान में तैलिक साहू राठौर व घांची समाज की 35 लाख की आबादी प्रदेश में निवास करती है।
प्रागतिक सहजीवन संस्था नागपूर, आणि वर्धा जिल्हा व परिसर महामेळावा आयोजन समिती द्वारा आयोजित राव राठोड तेली समाज उपवर वधू-वर पालक परिचय महामेळावा आणि प्रागतिक विशेषांकाची विमोचन रविवार दिनांक 13 जानेवारी 2019 रोजी सकाळी 10 ते सायंकाळी चार वाजेपर्यंत आदित्य पॅलेस पिपरी (मेघे) अर्वी रोड वर्धा या ठिकाणी आयोजित करण्यात आलेले आहे.
कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।
साहू समाज सिंघी के तत्वावधान में भक्त शिरोमणी कर्मा माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपा मोती साहू उपाध्यक्ष जि.पं. थे. अध्यक्षता रामप्रताप साहू तहसील अध्यक्ष बागबाहरा, चैनू साहू, कलाराम साहू, लायकराम साहू, पुनीत राम साहू जिला मीडिया प्रभारी साहू संघ थे. अतिथियों ने कर्मा माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कमरौद में मनाई गई कर्मा जयंती प्रथम आगमन पर मोती का सम्मान
आदर्श ग्राम कमरौद में साहू समाज द्वारा संत माता कर्मा का सहसत्राब्दी जयंती समारोह एवं आदर्श विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि मोतीलाल साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा थे. अध्यक्षता तुलसीदास साव जिलाध्यक्ष साहू संघ ने की. विशेष अतिथि धनमाली साहू जिला महामंत्री, घनाराम साहू, प्रोफेसर रायपुर रामप्रताप साहू, तहसील अध्यक्ष बागबाहरा अशोक साहू(संपादक),