श्रीमती ज्योति हेमराज साहू की नियुक्ती नरसिंहपुर अध्यक्ष पद के लिए प्रथम कार्य कार्य किया गया है । श्रीमती ज्योति हेमराज साहू अपने सामाजिक कार्य, अपनी सरल, कर्मठ, मृदुल, साहसी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है । उनके सामाजिक कार्य को देखते हुए नई दिल्ली राष्ट्रीय तेली समाज नरसिंहपुर अध्यक्ष के पद के तौर पर उनको नियुक्त किया गया है ।
श्रीमती वंदना प्रसाद नई दिल्ली राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रथम कार्य कार्य किया गया है । श्रीमती वंदना प्रसाद अपने सामाजिक कार्य, अपनी सरल, कर्मठ, मृदुल, साहसी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है । उनके सामाजिक कार्य को देखते हुए नई दिल्ली राष्ट्रीय तेली समाज संगठन प्रांतीय महामंत्री के पद के तौर पर उनको नियुक्त किया गया है ।
दिल्ली एनसीआर प्रांत के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता युवा समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान शीशपाल साहू जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है । यह नियुक्ति श्री मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राम ललित गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, तथा श्री संजय गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, के द्वारा की गई है ।
बूंदी, 22 जुलाई । झरबालापुरा स्थित झर महादेव पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा संगठन एवं तहसील कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवराज राठौर ने की। मुख्य अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष मधुबाला, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री सौभाग बिहारी गुलानिया, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष केसरीलाल राठौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामस्वरूप, आमंत्रित सदस्य रामकरण, कमलेश राठौर, निहालचंद सालीवाल, गणेशलाल, रमेश राठौर, प्रकाशचंद, सत्यनारायण राठौर, दीपक राठौर रहे।
तेली समाजातील महान विभुती (भाग 4) -
सौ. अरूणा इंगवले, अध्यक्ष चिपळूण तालुका तेली समाज महिला आघाडी
सातारा जिल्ह्यातील आरफळ गावी राऊत घराण्यात काळोजी महाराजांचा जन्म झाला. एके दिवशी ते घराबाहेर पडले आणि जरंडेश्वराच्या डोंगरावर जाऊन मारूतीची उपासना करू लागले. झाडपाला खाऊ न त्यांनी 12 वर्षे उपासना केली. आश्चर्य म्हणजे या काळात महाराजांना 3 इंच लांबीचे पुच्छ फुटले.