भीलवाडा सकल चौकला तेली समाज की आवश्यक बैठक भीलवाड़ा शहर के निकट प्रसिद्ध धार्मिक स्थान त्रिवेणी संगम स्थित तेली समाज की धर्मशाला में मंगलवार 15,मई, 2018 अमावस्या को सुबह 10 बजे से रखी गईं हैं । तेली समाज के प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि बैठक में समाज के स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति मैं समाज विकास एवं समाज सुधार व समाज हित में चर्चा की जाएगी l
निम्बाहेड़ा 7 दिसम्बर मंगलवार रात्रि को पेच तलाई स्थित तेली समाज के नोहरे में घाणावार तेली समाज के अध्यक्ष उदयलाल नेणावा की अध्यक्षता व समाज के पदाधिकारी एवं वरिठ बंशी लाल राईवाल, मनोहर लाल दशोरा, मदनलाल आशर्मा, श्याम लाल ढोढरिया की उपस्थिति में तेली साहु समाज नवयुवक मंडल की मिटींग आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से ओम मंगरोरा को अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
दि.८ डिसेंबर २०१७ रोजी हनुमान मंदिर जटपुरा तेली समाज पंच च्या वतीने संत शिरोमणि श्री संताजी जगनाडे महाराज यांची जयंती साजरी करण्यात आली या प्रसंगी मनपा नगरसेवक श्री देवेंद्र बेले, हनुमान मंदिरचे अध्यक्ष श्री शंकरराव रघाताते, रतन हजारे,माजी नगरसेवक रावजी चवरे, रवींद्र जुमडे, तसेच प्रभाकरराव जुमडे, अरूणराव वैरागडे, दौलतराव बेले, अविनाश हजारे, देवा वरुडकर, राहुल शेंडे, लाला तेलमासरे, दादू मोगरे, अतुल चवरे, व असंख्य समाज बांधव उपस्थित होते.
साहू कल्याण समिति साहू क्लब के द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दिनाँक 19 अगस्त 2018 दिन रविवार को साहू धर्मशाला स्टेशन रोड जौनपुर के परिसर में आयोजित किया जायेगा । सभी स्वजातीय साहू के विद्यार्थी जो इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70% या उससे अधिक प्रतिशत
डोंबिवली पूर्व के ठाकुर हॉल में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के डोंबिवली शहर युवा अध्यक्ष अशोक गुप्ता व शहर इकाई द्वारा 10वीं व 12वीं में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन सम्मान व करियर गाइडेन्स कार्यक्रम संपन्न हुआ । भीषण बरसात के बावजूद देश और मुंबई शहर के सभी उपनगरों से तेली समाज के पदाधिकारी, समाज के लोग, छात्र, छात्राएं और अभिभावक भारी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराने आयोजन में पहुंचे ।