युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ महासमुंद के तत्वधान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है । इस समारोह में साहू समाज के वरिष्ठ जनों प्रशासनिक अधिकारियों शिक्षाविदों और सामाजिक पदाधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा । सामाजिक समरसता को लिए हुए इस समारोह में प्रदेश स्तरीय जिला और विकास खंड स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले
गिरिधर बने साहू समाज की कर्मा सेना के अध्यक्ष
महासमुंद साहू समाज शेर परिक्षेत्र के तत्वावधान में समाज के युवाओं को जोड़ने के लिए कर्मा सेना का गठन किया गया । शिशु मंदिर मचेवा में कार्यकारिणी गठन के लिए आयोजित बैठक में साहू समाज शेर परिक्षेत्र के 42 गांवों से युवा आए थे ।
शराबबंदी के लिए धरने पर बैठा एक परिवार
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर ग्राम देवगहन का साहू परिवार ग्राम कचांदुर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया। लोकेंद्र साहू अपनी धर्मपत्नी केसरी साह एवं दो बच्चियों पूजा व तानिया के साथ 27 जून से धरने पर बैठे हैं । धरने पर बैठने से पहले लोकेंद्र ने भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद साहू की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की ।
फतेहपुर भाजपा के लिए सदैव कार्यरत रहने वाली साहू समाज की विजय लक्ष्मी साहू ने भाजपा प्रदेश मंत्री पद को ठुकराया है । उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव भाजपा का संरक्षक रहा है लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा साहू समाज को हमेशा ही राजनीतिक रूप से दरकिनार किया जा रहा है और यह बहुत ही गलत है ।
उदयपुर तैलिक साहू समाज, साहू मित्र मंडल की बैठक गुरुवार को हुई । संरक्षक मोतीलाल रेगा ने बताया कि अध्यक्ष देवीलाल गागरनिया, महामंत्री सुरेश अजमेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भेरूलाल जेतवाल, उपाध्यक्ष लोकेश महावर, उदयलाल चंद्रवाल, संगठन मंत्री गणेशलाल लोहण्डिया को चुना गया ।