Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजस्थान भीलवाड़ा जिला तेली साहू समाज के तत्वाधान में समस्त घाणीवाल तेली साहू समाज की बैठक 17 दिसंबर को 11:00 बजे उदयपुर स्थित साहू समाज के नोहरे में होगी । प्रदेश प्रवक्ता रामलाल पचलोडिया ने बताया कि बैठक में अखातीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कार्य समितियों का गठन किया जाएगा
जिला साहू तेली संघ रायपुर ग्रामीण के तत्वाधान में माननीय मोतीलाल साहू जी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा व माननीय शांतनु साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश साहू संघ की अध्यक्षता एवम माननीय चंद्रशेखर साहू जी, अध्यक्ष वित्त निगम , माननीय सत्यनारायण शर्मा जी विधायक रायपुर ग्रामीण, माननीय देवजी भाई पटेल जी विधायक धरसीवां, माननीय नवीन मार्कण्डेय जी विधायक आरंग, माननीय जनक राम वर्मा जी विधायक बलौदाबाजार, माननीय जयंत साहू जी संभागीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की अतिविशिष्ठ आतिथ्य में प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन धरसींवा में सम्पन्न हुआ ।
संताजी जगनाडे महाराज जयंती महोत्सवाचे औचित्य साधुन तेली समाज मंडळ नवखळा. संताजी फाउंडेशन नवखळा नागभीड द्वारा संजय येरणे लिखित यमुना - संताजी जगनाडे महाराजांची सावली या जगात सर्व प्रथम साकार झालेल्या कादंबरी चे प्रकाशन मा. आमदार बंटीभाऊ भांगडीया यांचे हस्ते मा. शामरावजी सातपैसे यांचे अध्यक्षतेत संपन्न झाले.
22/12/2017 तैलिक तेली वैश्य समिति की योर से साहू धर्मशाला चास (बोकारो) मे झारखंड निर्माण के 17 वर्ष मे क्या खोया-क्या पाया पर परिचर्चा किया गया, जिसमे समाज के सभी लोग एक साथ होकर यह निर्णय लिया है, कि जो भी राजनीतिक पार्टी आबादी के हिसाब से हमलोगो को नजरअंदाज करेगा, उस पार्टी को पूरा समाज विरोध करेगी ।
साहु समाज के इतिहास में पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म तैयार हिंदी फीचर फिल्म भक्त मां कर्मा
साहू तेली समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जीवन पर आधारित फिल्म भक्त मां कर्मा अतिशीघ्र देशभर के सिनेमाघरों में रीलीज होने जा रही है फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है