साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2018 तैलिक धरोहर पत्रिका विमोचन एवं राजिम जयंती महोत्सव समारोह जिला साहू संघ महासमुंद के संयोजन व समस्त तहसील/परिक्षेत्र / युवा प्रकोष्ठ व वरिष्ठों के सहयोग से उक्त कार्यक्रम रखा गया है । इस गरिमामय आयोजन में पधार रहे हमारे समाज के गौरव, जिनकी उपस्थिति से हम सभी गौरवान्वित होंगे । मुख्य अतिथि : माननीय चन्दूलाल साहू जी (सांसद, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र) : अध्यक्षता : माननीय विपिन साहू जी (प्रदेश अध्यक्ष, छ.ग. साहू संघ): अति विशिष्ट अतिथि : माननीया रमशीला साहू जी (मंत्री, महिला बाल विकास छ.ग.) मुख्य वक्ता माननीय मोतीलाल साहू जी (राष्ट्रीय कार्य. अध्यक्ष अ.भा.तै.महा.) माननीय जैतराम साव जी लालपुर बागबाहरा (आदर्श विवाह प्रणेता)
दिनांक 10.11.2017 को बेमेतरा जिला साहू संघ द्वारा " युवक युवती परिचय सम्मेलन" व "साहू परिणय सूत्र." मोबाईल ऐप का शुभारंभ राष्ट्रीय स्तर पर किया गया , इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा. सांसद ताम्रध्वज साहू जी अध्यक्षता मा.विपिन साहू जी प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश साहू संघ, विशिष्ट अतिथि माननीय मोती लाल साहू जी माननीय डॉ सियाराम साहू जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, मा. लखन साहू जी सांसद बिलासपुर,
आयोजक : नगर साहू संघ, बिलासपुर दिनांक - 23 फरवरी 2019 दिन - शनिवार समय - प्रातः 11 बजे से स्थान - पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, बिलासपुर (छ.ग.) । नगर साहू संघ बिलासपुर के तत्वावधान में जिला साहू संघ बिलासपुर के सहयोग से युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं बुजुर्गों का सम्मान समारोह दिनांक 23 फरवरी 2019 शनिवार को पं. देवकी नंदन दीक्षित सभा भवन, लाल बहादुर शास्त्री हाई स्कूल, बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजि त किया गया है।
जिला साहू संघ बेमेतरा द्वारा आयोजित युवक युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी केबिनेट मंत्री) गृह-जेल, लोक निर्माण, धर्मस्य एवं संस्कृति मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुवे । साहू समाज के सम्माननीय पदाधिकारी गण उपस्थित रहे साथ ही अन्य समाज के गणमान्य नागरिक, एवं बुद्धजीवी सहित बड़ी संख्या में शहर वासियो तथा युवक-युवती साहू समाज परिचय सम्मेलन में उपस्थित रहे।
साहू दर्पण मासिक पतत्रिका द्वारा समाज बंधुओं के अमूजल्य समय, श्रम एवं ध्न की बचत हेतु एकअनूठा प्रयास जून 2019 में वैवाहिकी विशेषांक प्रकाशित किया जा रहा है. आपके परिवार के विवाह योग्य युवक - युवतिंयो काबायोडाटा आप हमारे कार्यालय के पते पर कोरियर द्वारा या स्थनीय संपादकि के सहयोग से भेज सकते है. इस फॉर्म की फोटो कॉपी भी मान्य होगी.