Sant Santaji Maharaj Jagnade
नई दिल्ली - भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा दक्षिणी दिल्ली के तत्वाधान में साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जन्म जयंती मीठापुर विस्तार में मनाई गई । मुख्य अतिथि के रूप में स्वाभिमान देश का संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र बिधूड़ी व दिल्ली प्रदेश साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एस राहुल थे । अध्यक्षता मोर्चे के जिला अध्यक्ष आत्माराम पांचाल विश्वकर्मा ने किया ।
भीलवाड़ा । छत्तीसगढ़ क्षेत्र बीजापुर में नक्सलवादी, मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हुए, जिससे पूरा देश स्तब्ध है । हर दिल में गम है । हर आंख में आंसू है । उन शहीद, वीर जवानों को अखिल भारतीय तेली महासभा ने दी श्रद्धांजलि ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
धुळे- महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा प्रदेशाध्यक्ष खासदार रामदासजी तडस, महासचिव डॉ. भूषणजी कर्डिले, कोषाध्यक्ष गजाननजी शेलार, कार्याध्यक्ष अशोक काका व्यवहारे, विभागीय अध्यक्ष आर.टी.अण्णा चौधरी, सुनिल चौधरी, कल्याण, प्रसिध्दी प्रमुख दिलीप चौधरी, यांच्या सुचनेवरुन महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक युवा महासभेचे राज्य अध्यक्ष आमदार संदीप भैय्या क्षिरसागर,
धुळे - महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासमा प्रदेशाध्यक्ष मा. खासदार रामदासजी तडस साहेब यांच्या वाढदिवसानिमीत्त धुळे शहरातील कृषी उत्पन्न बाजार समिती आवारात हमाल, शेतमजूर, शेतकरी व गोरगरिख नागरिकांना अन्नदान करण्यात आले. तसेच यावेळी मास्क व सॅनिटायझरचे वाटपही गरिब नागरिकांना करण्यात आले.
बरेली - हाटमैन स्थित रामलीला मैदान में रविवार को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश का होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रमा शंकर साहू रहे और विशिष्ट अतिथि के केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, मेयर उमेश गौतम व नगर विधायक अरुण कुमार व समाज संगठन के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार मनोज साहू मौजूद रहे। होली मिलन के मौके पर महासभा के पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।