अजमेर तैलिक वैश्य समाज सभा के कार्यकारिणी की बैठक रविवार को समाज सभा अध्यक्ष कैलाश झालीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता अभियान चलाने व कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।इस मौके पर झालीवाल ने कहा कि तैलिक वैश्य समाज सभा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और निर्धारित सूची को चस्पा कर संशोधन व 25 अगस्त से 24 सितंबर के मध्य नए सदस्य बनाए जाएंगे ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जिला वलसाड, दमण एंव सिलवामा के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण के पावन महिने में संजान शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कावरियों शिव भक्तों को मलाव बस स्टॅण्ड (संजाव) पर जल एंव फल (सेब, केला) से सेवा प्रदान की गई सभी शिव भक्तो एवं कार्यकतओं को बहुत बहुत धन्यवाद.
चंद्रपूर : महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, तसेच राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव कृष्णाराव हिंगणकर, तसेच विभागीय अध्यक्ष (युवक आघाडी) सुखदेव वंजारी यांच्या आदेशानुसार महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभा विभागीय सचिव पूर्व विदर्भ या पदावर भारतीय विद्यार्थी सेना जिल्हा प्रमुख राहुल बेले यांची नियुक्ती करण्यात आली.
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति भारत के साहु समाज के जन-जन तक पहुंचने के लिए अपणा संगठनात्मक विस्तार करती आ रही है । इसी को विस्तारित करते हुए राजस्थान में भी राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिती अपना संगठनात्मक विस्तार कर रही है उसी विस्तार को आगे बढाने के लिए राजस्थान राज्य के साहू समाज के कर्मठ जुझारू, कुशल, नेतृत्व करता समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व विष्णु राठौर को राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति प्रदेश युवा विकास महासमिती के पद पर मनोनित किया गया है ।
मंडल की नगर पालिका की लोकप्रिय चेअरमैन नंदिनी साहू को यंगेस्ट चेअरमैन आवार्डसे नवाजा गया । यंगेस्ट चेअरमैन आवार्ड के साथ साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है । देश की पहली महिला नगर पालिकाध्यक्ष होने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर डॉ विश्वरूप राय की ओर से उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने एक समारोह में गोल्ड मेडल व प्रशंसा पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया ।