मंडल की नगर पालिका की लोकप्रिय चेअरमैन नंदिनी साहू को यंगेस्ट चेअरमैन आवार्डसे नवाजा गया । यंगेस्ट चेअरमैन आवार्ड के साथ साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली है । देश की पहली महिला नगर पालिकाध्यक्ष होने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के चीफ एडिटर डॉ विश्वरूप राय की ओर से उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने एक समारोह में गोल्ड मेडल व प्रशंसा पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया ।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन भारत देश के साहू तेली समाज के जन-जन तक पहुंचने के लिए अपना संगठनात्मक विस्तार करती आ रही हैं । इसी को विस्तारित करते हुए गुजरात में भी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन अपना संगठनात्मक विस्तार कर रही हैं उसी विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए गुजरात प्रांत के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू, कुशल, नेतृत्व करता समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान दशरथ तेजा मोदी जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन प्रदेश उपाध्यक्ष गुजरात प्रदेश के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है ।
२८ जुलाई अमरावती. जाफरीन प्लॉट स्थित राजूजी गुप्ता के ऑफिस में हाल ही में को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की अमरावती जिला शाखा द्वारा श्री प्रेमचंदजी साहू इनकी अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र साहू (चांवल वाले) का नियुक्ति उपलक्ष्य में शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर संतोष आटेवाले व प्रेमचंद्र साहू ने सत्कार किया.
कासं / अजमेर । तेली समाज की आमसभा रविवार को वैशालीनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। समाज के अध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने पूर्व में श्री तैलिक वैश्य समाज के सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन में शामिल हुए जोड़ों को राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के चैक व विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए।
ब्यावर - अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा ब्यावर अध्यक्ष सुगनचंद गहलोत के नेतृत्व में शनिवार को साहू समाज के विजेता पार्षदो का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश झालीवाल, साहू समाज के संयोजक रमेश जादम, महासभा प्रदेश महासचिव रामस्वरुप अजमेरा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जादम सहित अनैक समाज के पदाधिकारियो व कांग्रेस नेता पारस पंच व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेंवाडा ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लिया।