जुलवानिया - मां कर्मा की भक्ति से प्रभावित होकर भगवान जगन्नाथ ने मंदिर से निकलकर मां कर्मा के हाथों से खिचड़ी प्रसादी खाई थी । आज भी भगवान जगन्नाथ के मंदिर में मां कर्मा देवी के मंदिर से लाई गई खिचड़ी प्रसादी का भोग लगाकर महा प्रसादी बांटी जाती है ।
जबलपुर साहू समाज की आराध्य देवी भक्तशिरोमणि मा कर्मा देवी को 28 मार्च को होने वाली जयंती का प्रदेशव्यापी आयोजन का प्रयोजन समाज के द्वारा हों उपवास के साथ दिखने लगा है बता दें कि समूचे प्रदेश में साहू समाज के द्वारा भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है विगत कुछ वर्षों से कोविड महामारी के कारण मा कर्मा की जयंती की शोभायात्रा का कार्यक्रम पाबंदियों की वजह से प्रभावित हो जाता था किंतु अब सभी पाबंदियों से मुल संपूर्ण प्रदेश के साहू समाज द्वारा त्याग समर्पण से
दिनांक 29-03-2022 को साहू समाज ब्यौहारी द्वारा माँ कर्मा जयंती महोत्सव गोदावल धाम में मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप उपस्थित रहे ब्यौहारी के लोकप्रिय विधायक श्री शरद कोल जी ,साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री बाल्मीक साहू जी,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक आदरणीय श्री डॉ आर. पी. साहू जी, मिडिया प्रभारी भाई अनिल साहू जी, संरक्षक श्री रामखेलावन साहू जी,
बाड़ी । नगर में इस बार युवाओं की टोली ने माँ कर्मा जयंती महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई । पुराने बाजार से माँ कर्मा देवी बालरुप में भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी हुई मोहक झाँकी की पूजन अर्चना कर शोभायात्रा शुरु हुई जिसमें मुख्य आर्कषण पाँच अश्व नृत्य करते हुए माँ की भक्ति में लीन थे
महोबा दिनांक 28-3-2022 तिथि पाप मोक्षनी एकादशी को साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि कर्मा देवी की 1006 वी जयंती पर कैरियर किड्स एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश साहू जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री माननीय सिद्ध गोपाल साहू जी ने अपनी सहभागिता दी और विचार व्यक्त किए और कहा