Sant Santaji Maharaj Jagnade
उदयपुर - उदयपुर के भींडर में चोकला पंच की बैठक केरेश्वर महादेव में प्रदेशाध्यक्ष एस. एन. साहू के निर्देशन में एक विशाल सभा बुलाई गयी । संरक्षक गंगाराम विलपुरा, व उदयपुर जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा मे निर्णय हुआ कि तेल हमारा परंपरागत व्यापार है इसलिए अन्य राज्यो की तर्ज पर राजस्थान में भी तेल घाणी बोर्ड का गठन होना चाहिए।
जयपुर राजस्थान तेली समाज के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष एस0एन0साहू के नेतृत्व में राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संतीश पुनिया को तेली के व्यापार में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तेल घाणी बोर्ड के गठन की मांग से अवगत कराया। प्रदेशाध्यक्ष संतीश पुनिया ने कहा कि मांग उचित है व पूर्ण मदद का आश्वासन दिया।
पाली जिले के रानी में आज श्री क्षत्रिय घांची समाज रानी पारा द्वारा द्वितीय स्नेहमिलन एवं छात्र - छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह अध्यक्ष हंसाराम भाटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । समारोह में प्रदेश अध्यक्ष तेली घांची महासभा राजस्थान एस एन साहू ने समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि घांची समाज नाम घाणी से बना है । उन्होंने समस्त घांची समाज की ओर से राजस्थान सरकार से घाणी उद्योग बोर्ड के गठन की मांग की ।
प्रांतभर के शामिल रहे समाजबंधुओं से पदाधिकारियों ने कहा - अकड़ - घमंड छोड़कर संगठन को आगे बढ़ाएं बूंदी राजस्थान तेली पिछड़ा वैश्य महासभा का अधिवेशन रविवार को छत्रपुरा स्थित राठौर छात्रावास में महिला प्रदेशाध्यक्ष अलका पंचोली की अध्यक्षता में मनाया। अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष पंचोली ने कहा कि समाज में व्याप्त दहेज, मृत्युभोज और सभी कुरीतियों को खत्म करने के लिए जागरुकता लानी होगी ।
प्रदेश तेली महासंघ महाराष्ट्र राज्य व ठाणे जिल्हा व मुंबई विभाग समस्त तेली समाज बांधव आयोजित समाज आपल्या दारी या संकल्पनेतून "कुटुंब परिचय मेळावा" रविवार दि. १२/६/२०२२ वेळ : सकाळी ९ ते ४ वाजे पर्यंत स्थळ : श्री सिद्धी विनायक गार्डन हॉल, बिर्ला कॉलेज रोड, भोईरखाडी बस स्टॉपच्या बाजूला, कल्याण (प.) प्रमुख अतिथी माननीय श्री. जयदत्तजी क्षिरसागर (अण्णासाहेब) माजी कॅबिनेट मंत्री व आमदार (बीड) माननीय श्री. चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहेब माजी कॅबिनेट मंत्री व आमदार (नागपूर) माननीय श्री. विजुभाई चौधरी (अध्यक्ष प्रदेश तेली महासंघ, महाराष्ट्र राज्य)