Sant Santaji Maharaj Jagnade
बैतूल जिला साहू तेली समाज की युवा नेतृत्व, साहू तेली समाज के लिए छात्र जीवन से ही संघर्षरत रहने वाली छात्र नेतृत्व सुश्री ज्योति साहू जी छात्र जीवन से ही सब को प्रभावित करती आ रहा है । उनके यही नेतृत्व गुणों के कारण उनके नेतृत्व से समाज का विकास हो समाज आगे बढ़े इसलिए राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के वरिष्ठ जन एवं छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अक्टूबर में लंदन जाएगी रहली की बेटी
रहली - गुरुकुल सेंट्रल स्कूल में अध्ययरनत कक्षा 8वीं की छात्रा देमिरा पिता सुभाष साहू का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि चेन्नई में हुई तीसरी इंडियन अबेकस प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें सभी प्रदेश के प्रतिभागी शामिल हुए थे।
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन को विस्तारीत करते हुवे श्रीमान शंकर शाह साहूजी निवासी हैदराबाद, तेलंगाना को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सम्मानित पद तेलंगाना प्रांत का प्रांतीय युवा अध्यक्ष बनाये गया है. उनके इस नियुक्ती पर हैदराबाद तथा तेलंगाना मे साहु तेली समाज द्वारा उनको बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दि गई.
श्री संताजी महाराज सेवा प्रतिष्ठान, ठाणे, श्री संताजी भगिनी मंच, ठाणे, श्री संताजी युवा मंच, ठाणे आयोजित ठाणे शहर तेली समाजातील शासकीय अधिकारी वर्ग यांच्या सहकार्याने इयत्ता ८ वी ते १२ वी विद्यार्थ्यांसाठी व पालकांसाठी आणि पदवीधर विद्यार्थ्यांसाठी शैक्षणिक यशाची गुरुकिल्ली तसेच समाजातील विविध क्षेत्रातील प्रतिभासंपन्न व्यक्तींचा सत्कार सोहळा.
जोधपुर घांची समाज की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में घांची महासभा की ओर से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शनिवार को घांची समाज की बगीची बाईजी का तालाब में कैंप का आयोजन किया गया । घांची महासभा के अध्यक्ष जुगल किशोर भाटी ने बताया कि क्या मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड भामाशाह कार्ड पेंशन योजना के फॉर्म पालनहार योजना के लिए आवेदन भरवाया गए । जिसमें लगभग 800 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया । इसमें मूल निवासी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र परिजन प्रमाण प्रकरण पालनहार योजना एवं राशन कई अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।