वर्ष 2016 में भक्त शिरोमणी माता करमा की जयंति के एक हजार वर्ष पूर्ण होंगे। इस वर्ष को यादगार बनाने के लिए तैलिक साहू समाज की आराध्य एवं आदर्श भक्त माता कर्मा के नाम डाक टिकट जारी करने की मांग को लेकर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मा. लखनलाल साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
देशाचे पंतप्रधान सन्माननीय नरेंद्र मोदी साहेब यांची भेट मा. जयदत्तआण्णा क्षिरसागर यांनी घेतली. अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभेच्या राष्ट्रीय अध्यक्ष या नात्याने तेली समाजाच्या काही महत्वपूर्ण मागण्यांचे निवेदन घेऊन सन्माननीय पंतप्रधान महोदयांची भेट घेतली. पंतप्रधान महोदयांनी त्यांच्या मागण्यांविषयी सकारात्मक चर्चा केली.
महाराष्ट्र प्रातीक तेली समाज महासभेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष माजी मंञी आमदार जयदत्त अन्ना क्षीरसागर यांनी आर.आर.फॉऊन्डेश च्या गँलरीला भेट दिली या वेळी त्यांनी आपल्या भाषनात बोलतांना सर्वांनी एकञ येऊन काम करन्याचा संदेश दीला त्यांच्य भाषनात बोलतांना म्हणाले
बाबु जय प्रकाश नारायण के ' सम्पूर्ण क्रान्ति आन्दोलन ' का छत्तीसगढ़ में भी व्यापक प्रभाव पड़ा था | महासमुंद के समाजवादी नेता स्व.जीवन लाल साव जी ने फ़रवरी माह में ही किसान आन्दोलन छेड़ दिया था और उन्हें आपातकाल लगने के पूर्व ही 13 फ़रवरी 1975 को मीसा कानून में गिरफ्तार कर लिया गया था |
आपातकाल लगने के बाद जिन 24 साहू आन्दोलन कारियों को मीसा कानून के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था उसकी सूची है :-
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दोपहर पचपेढ़ी नाका, रायपुर के पास छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा निर्मित संत माता कर्मा व्यावसायिक परिसर का लोकार्पण किया. उन्होंने इस अवसर पर इस परिसर के प्रथम तल पर समाज द्वारा बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए के स्वेच्छानुदान की स्वीकृति की घोषणा की.