तैलिक कुल गौरव "माता राजिम " की कथा भगवान राजिम लोचन मंदिर परिसर के सामने ही राजिम भक्तिन तेलिन मन्दिर है जिसके बारे में एक अनोखी कहानी प्रचलित है। (रायपुर से 45 किमी दूर यह राजिम संगम स्थित है।)
ऐसा कहा जाता है कि इस जगह का नाम राजिम तेलिन के नाम पर ही रखा गया है। पहले इस जगह का नाम पदमावती पुरी था। महानदी, सोंढुर और पैरी इन नदियों के कारण यह जगह उपजाऊ थी, तिलहनों के लिए खासकर यह जगह बहुत ही अच्छी जमीन है। तैलिक वंश के लोग तिलहन की खेती करके तेल निकालते थे। इन्हीं तैलिकों में एक धर्मदासभी था, जिनकी पत्नी का नाम शांति था, दोनों विष्णु के बड़े भक्त थे।
सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001वीं जयंती मनाई गई ।जिसमें प्रमुख रूप से
विश्व कानी इतिहास की विरांगना ताई तेलिन के जीवन और शून्य पर लिखित एक अनुपलब्ध नाटक के प्राप्त होने से इतिहास के पन्नों में कोई एक छोड़ना थाम के प्रकाश में आने की संभावना उजागर हुई है । ताई तेलिन पेशवाई के जमाने में सातारा जिले की वासु हा किले की किलेदार परशुराम पंतप्रतिनिधी की पत्नी बताई जाती है । कहां जाता है कि उस समय में राजा बाजीराव पेशवा ने किसी कारण से रुष्ट होकर परशुराम पंत को गिरफ्तार कर लिया था ।
झांसी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला साहू समाज सेवा समिति के तत्वधान में मां कर्मा चौक तथा बंडागांव गेट स्थित साहू समाज मंदिर में मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाएं । संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष हरभजन साहू कैलाश साहू आदि ने मां कर्मा बाई की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला ।
साहू तेली समाज ने सामाजिक लोगों को किया सम्मानित
सीहोर साहू समाज के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने बताया कि समाज ने कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित किया इस दौरान गल्ला व्यापारी किया लाल साहू राम चंद्र साहू डॉक्टर साहू लक्ष्मी देवी साहू आरके साहू श्याम लाल साहू डॉक्टर देवेंद्र साहू फलास साहू को सम्मानित किया