राजस्थान घाँची तेली महासभा की और से अजमेर स्थित पुष्कर में आयोजित भूमि दानदाता एवं भामाशाहो के सम्मान समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधू।। कार्यक्रम में जालोर के गोपी लाल जी सीआई (आबकारी) का सम्मान करते अतिथिबंधु साथ ही उदयपुर से पधारे वरिष्ठ समाजबंधु कुशाल जी सोलंकी, लच्छी राम जी सुरेचा, योगेश जी देवड़ा खाखडी, ठाकुर जी, सुन्दर जी परमार बुझड़ा, मांगी लाल जी परमार, गणेश जी भाटी, छोगा लाल जी सहित अन्य समाजबंधु।।
आप सभी मेवाड़ क्षत्रिय कचेलियां तेली समाज के बंधुओ को सूचित किया जाता है की दिनांक 09 फरवरी 2017 को सामूहिक विवाह हेतु परिचय सम्मलेन आयोजित किया जायगा इस हेतु आप सभी माता पिता/अभिभावक अपने विवाह योग्य लड़के/लड़की का परिचय सम्मलेन का फॉर्म भरकर दिनांक 08 फरवरी 2017 तक अपने चोखले के प्रतिनिधि (जिनसे फॉर्म प्राप्त किया उनको) तक पहुंचा देवे परिचय सम्मलेन का फॉर्म आज से लगभग 40 दिन पूर्व सभी चोखलो में उनके प्रतिनिधियों को सुपुर्द करवा दिए गए है
आप सभी अभिभावक जल्द से जल्द फॉर्म भरकर समय से पहले प्रतिनिधियों को जमा करावे। परिचय सम्मलेन कार्यक्रम में सभी अभिभावक अनिवार्य रूप से पधारे और साथ ही अधिक से अधिक स्वजातीयबंधुओ को साथ लावे व कार्यक्रम सफल बनावे और अधिक से अधिक स्वजातीयबन्धुओ तक शेयर करे।
*कार्यक्रम विवरण*
परिचय सम्मलेन- दिनांक 09 फरवरी 2017
समय-प्रातः 10 बजे से
"सामूहिक विवाह एक सामूहिक प्रयास
आईये इस प्रयास और पहल में हिस्सा बने"
देलवाडा स्थित लक्ष्मीनारायण भगवान् मंदिर परिसर में क्षत्रिय कचेलियां तेली समाज के युवाओ की बैठक हुई जिसमे उदयपुर संभाग के सभी जिलो से युवा और वरिष्ठ समाजजनों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य एजेंडा समाज के युवा वर्ग को सामूहिक विवाह की पहल से जोड़ना और उन्हें इस मुहीम हेतु जागरूक करना था। बैठक में सभी युवा समाजसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किये और वरिष्ठजनों को कई अनमोल सुझाव दिए जिन्हें कार्यकारिणी ने सुने और अमल में लाने के संकेत दिए।
महाराष्ट्र तेली समाज युवक आघाडी व श्री संताजी जगनाडे महाराज मित्र मंडळ शिरपूर आयोजित वधू वर परिचय मेळाव्यात समाज बांधवांनी सहभागी व्हावे. श्री संताजी जगनाडे मित्र मंडळाचा कार्याच्या गौरव करून तेली समाजातील इच्छुक वधू वरांनी आपले परिचय फॉर्म दि.१५ फेब्रुवारी २०१५ पर्यंत श्री संताजी चौक चौधरी गल्ली शिरपूर येथे पाठवावीत मेळाव्यात समाजातील बंधू भगिनीं व वधू वरांनी मोठ्या संख्येने सहभागी होऊन
मु. सुदूंबरे येथे महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा ठाणे विभागाचे अध्यक्ष श्री सुनिल चौधरी सचिव श्री सतिश चौधरी,मुकूंद चौधरी यांचे नेतृत्वाखाली समस्त समाजिक कार्यकर्ते कल्याण तेली समाज पश्चिम चे अध्यक्ष श्री मुकुंद चौधरी खजिनदार श्री अरुण ढगे समस्त कार्यकारिणी सदस्य व ठाणे जिल्हा साहू तेली समाज कल्याण चे श्री मनोज बाबुराम गुप्ता महिला मंडल असे ५२ सामाजिक कार्यकर्त्यासह प्रथम महड येथून "श्री गणेश दर्शना" ने सुरुवात करण्यात आली.