Sant Santaji Maharaj Jagnade
झांसी विभिन्न संगठनों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जिला साहू समाज सेवा समिति के तत्वधान में मां कर्मा चौक तथा बंडागांव गेट स्थित साहू समाज मंदिर में मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया । अतिथियों ने मां कर्मा देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर भगवान कृष्ण को खिचड़ी का भोग लगाएं । संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष हरभजन साहू कैलाश साहू आदि ने मां कर्मा बाई की जीवन गाथा पर प्रकाश डाला ।
साहू तेली समाज ने सामाजिक लोगों को किया सम्मानित
सीहोर साहू समाज के अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने बताया कि समाज ने कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित किया इस दौरान गल्ला व्यापारी किया लाल साहू राम चंद्र साहू डॉक्टर साहू लक्ष्मी देवी साहू आरके साहू श्याम लाल साहू डॉक्टर देवेंद्र साहू फलास साहू को सम्मानित किया
![]()
साहू तेली समाज द्वारा माँ कर्माबाई जयन्ती एवं सम्मान समारोह 24 मार्च को ‘‘साहू तेली समाज की दिशा व दशा विषय पर होगी परिचर्चा’’
लखनऊ 22 मार्च 2017। आगामी 24 मार्च को दोपहर 01 बजे से जय शंकर प्रसाद सभागार (राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह) कैसरबाग, लखनऊ में माँ कर्माबाई सेवा समिति एवं उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के सौजन्य से 1001वीं माँ कर्माबाई जयन्ती एवं सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मां कर्मा बाई सेवा समिति के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश साहू युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि उक्त समारोह में साहू समाज की दिशा व दशा विषय पर परिचर्चा होगी। उन्होंने बताया कि मां कर्मा बाई साहू तैलिक समाज की कुल देवी हैं। जिनकी जयन्ती प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण एकादशी को मनाया जाता है।
नई दिल्ली - साहू समाज एकता समिति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष गिरीश कुमार साहू ने कहा कि समिति के द्वारा समाज को जागरुक करने के उद्देश्य से कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में जागरूक हो सके । श्री साहु ने आगे बताया कि समिति समय-समय पर स्वास्थ शिविर समाज के बच्चों को सम्मानित करना कैसे कार्य करती रहती है । समिति द्वारा उत्तर प्रदेश की कासगंज के कछला घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया जा रहा है यह अभियान महीनों में एक बार समिति द्वारा चलाया जाता है और वहां पर सफाई की जाती है इसके साथ सात लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया जाता है ।
![]()
अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जय मॉं कर्मा जयंती महोत्सव वर्ष 2017
शनिवार दिनांक 25 मार्च 2017 समय सुबह 10 बजे से
स्थान - मॉं कर्मा देवी धाम
अखिल भारतीय शक्ति पीठ घूरेल ( गिन्दौर हाट ) ब्यावरा जिला राजगढ /गुना (म.प्र.)
कार्यालय - साहू धर्मशाला मुख्यमार्ग गिन्दौर हाट, जिला - राजगढ म. प्र.