दिनांक २१/०४/२०१७ को ग्राम सारखी कोलर अभनपुर में दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई साथ में आदर्श विवाह का भी कार्यक्रम रखा गया था कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू जी , अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू जी , राजिम विधायक संतोष उपाध्यय जी , रायपुर ग्रामीण ज़िला महामंत्री हिरदय राम साहू , इंद्र साहू जी , परदेशी साहू जी , राघवेंद्र साहू जी , प्रेमलाल साहू जी नेतराम साहू जी संतोष शुक्ला जी तथा अभनपुर परिक्षेत्र से ४८ गाँव के साहू समाज के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे !
आपको सूचित करने में गर्व हो रहा है कि राष्ट्रभक्त भामाशाह जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से बेगूसराय शहर के गांधी स्टेडियम में दिनांक को 23 अप्रैल 2017 को संपन्न होने जा रहा है । राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह का जन्म भारत की आन बान शान के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अलवर नामक स्थान में 23 अप्रैल 1547 ई तैलिक वैश्य कुल के कांबरिया गोत्र में हुआ था । मेवाड़ हिंदू शिरोमणी महाराणा प्रताप की सेना ने मुगल सम्राट अकबर की सेना से वर्षों तक वीरता पूर्वक युद्ध किया ।
समस्त साहू परिवार सादर आमन्त्रित है साहू चेतना मंच उ०प्र० के तत्वाधान में छठवाँ सामूहिक विवाह साहू समाज कौशाम्बी कार्यक्रम दिनांक - 16 अप्रैल 2017 दिन रविवार कार्यस्थल - प्रेम साहू मैरिज हाल देवीगंज!!
साहू चेतना मंच उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में छठवा सामूहिक विवाह साहू समाज कौशांबी कार्यक्रम दिनांक 16 अप्रैल 2017 दिन रविवार, कार्यक्रम स्थान प्रेम साहू मैरिज हॉल देवीगंज कौशांबी मैं होने जा रहा है ,
बाबा नायक की जय , तेली समाज का कुल देवता बाबा नायक की पूजन समारोह 8 एवं 9 अप्रैल दिन शनिवार एवं रविवार को गंजो वाली मधुपुर बीजू बन में संपन्न हुआ यह पूजा तेली समाज को अति पिछड़ा मिलने की मुरादें पूरी होने पर रखी गई इस समारोह का मुख्य यजमान दिलीप साह राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अखिल भारतीय तेली साहू महासभा युवा विंग बना इस कार्यक्रम में भगत श्री जनार्दन साह बना कार्यक्रम की सफलता में पहुंचे जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीरज साह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार उर्फ मंटू जी प्रदेश के तेली समाज के नेता श्री नरेश साह प्रदेश के कई पदाधिकारीगण के अलावे भिन्न-भिन्न जिले के पदाधिकारी गण पहुंचे
खरगोन जिले के मंडलेश्वर मे दिनांक 09 अप्रैल 2017 को राठौड़ तेली समाज महिला मंडल की प्रथम बैठक समाज की महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मंजुला संजय राठौड़ के निवास पर संपन्न हुई। कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जी राठौड़ ने कहा की राठौड़ तेली समाज की यह प्रथम बैठक थी ।