Sant Santaji Maharaj Jagnade
पालघर तेली समाज - नालासोपारा संत तुकाराम महाराजांच्या 14 टाळकरी सहकाऱ्यांपैकी त्यांची शिष्योत्तम व लेखनिक म्हणून ख्याती असलेल्या संत संताजी जगनाडे महाराज यांच्या पुण्यतिथी आयोजित करण्यात आली होती. नालासोपारा शहरात सुद्धा या निमित्ताने स्वर्गीय राजीव गांधी विद्यालय वसंत जंगली महाराज सेवा समिती पालघर जिल्हा मंडळ यांच्या संयुक्त विद्यमाने अभिवादन सभेचे आयोजन करण्यात आले होते.
अहमदाबाद में समस्त घाणीवाल तेली समाज द्वारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया तेली समाज के नवयुवक संघठन के अध्यक्ष ईश्वर लाल मंगरोला ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के बच्चों के लिए किया गया इसमे रियायती दर पर चोपड़े (नोट बुक) वितरण किये और समाज की प्रतिभाओं को ट्रॉफी ओर प्रंशसा पत्र से सम्मानित किया गया सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अहमदाबाद के महापौर गौतम शाह और म्युनिसिपल कॉरपोरेटर फाल्गुनी बेन शाह थे।
ठाणे जिला तेली साहू समाज चिंतन शिविर 2 सितंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा । राष्ट्रीय चिंतन शिविर शिविर गुप्ता Galaxy शुभारंभ मैरिज हॉल ठाणे संपन्न होगा । चिंतन शिविर में समाज को संगठित करने और नई दिशा देने के लिए तेली साहू समाज चिंतन करेगा ।
31 जुलाई 2017 को डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा कुल्लू हिमाचल प्रदेश में हिमाचल तेली एकता समाज प्रकृति की राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था । इस बैठक में देश भर से पदाधिकारी पधारे हुए थे ।
बड़ोदरा - वडोदरा साहू तेली समाज के संगठन की विस्तार पर चर्चा और योजना के लिए 24 दिसंबर को साहू तेली संघ वडोदरा की एक अत्यावश्यक बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक की अध्यक्षता लंदन साहू महासचिव ने की ।