सूरत गुजरात साहू तेली विकास ट्रस्ट सूरत के द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह और वार्षिक महोत्सव रविवार दिनांक 8 अक्टूबर को अग्रसेन भवन पंचवटी हॉल सिटी लाइट सूरत में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत गीत से हुई । उसके बाद विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए गुणवत्ता विद्यार्थियों का सत्कार किया गया ।
गुजरात साहू तेली समाज - गुजरात साहू तेली समाज में महिलाओं की प्रथम बैठक दिनांक 23 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे श्रीमती राजलक्ष्मी मुकुल साह के घर पर संपन्न हुई ।
गुजरात सूरत तेली साहू विकास ट्रस्ट की मीटिंग लक्ष्मी कृपा टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड अनुपम रिंग रोड में आयोजित की गई थी । बैठक में दिनांक 8-10-2017 को अग्रसेन भवन पंचवटी हॉल में होने वाले तेली समाज महोत्सव के सफल आयोजन की हेतु चर्चा हुई ।
सूरत तेली साहू समाज को सशक्त बनाने के लिए साहू तेली विकास ट्रस्ट द्वारा वार्षिक महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर को अग्रसेन भवन सिटी लाइट के पंचवटी हॉल में किया जा रहा है । जिसने तेली समाज के विविध विषयों के ऊपर समाज की भव्य चर्चा की जाएगी जैसे कि तेली समाज को सशक्त बनाने यह वह महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, दहेज उन्मूलन, स्वच्छ भारत मिशन विद्यार्थी प्रोत्साहन आदि विषयों पर प्रमुख रुप से चर्चा की जाएगी ।
समस्त श्री लिंगायत तेली समाज शिरोळ यांच्या वतिने वुध - वर व पालक परिचय मेळावा 2017
स्थळ पंचायत समिती सभागृह हॉल, मेनरोड, शिरोळ, ता. शिरोळ, जि. कोल्हापुर
दिनांक व वेळ रविवार दि. 7/5/2017 वेळ सकाळी ठिक 9 वाजता.