Sant Santaji Maharaj Jagnade
गिरिडीह राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के गिरिडीह इकाई की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को मांग पत्र सौंपकर पहल की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली को दो कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा निर्मम हत्या कर दिये जाने से देश का तेली समाज मर्माहत और आक्रोशित है।
उदयपुर की घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
कोटा - तैलिक राठौर साहू समाज की ओर से उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सत्यनारायण साहू ने बताया कि समाज के लोगों ने सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाल प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर प्रशासन की लापरवाही के चलते समाज ने कन्हैयालाल को खोया है।
गुमला। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली को दो कट्टरपंथियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दिये जाने पर गुमला तेली समाज ने गहरा रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में तेली समाज ने प्रधानमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से पत्र लिखा है और कहा है कि इस घटना से पूरे देश के तेली समाज घोर मर्माहत एवं आक्रोशित है। तेली समाज इस जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करता है।
मंगळवार, दिनांक १२/०७/२०२२ ला सायं. ७.०० ते रात्रौ ९.०० ऑन लाईन अवार्ड बंधनकारक नोंदणी तैलिक समाजबांधवांचा महामेळावा विशेष सहकार्य • महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा, महाराष्ट्र राज्य • भारतीय तैलिक साहु राठोर महासभा • श्री संताजी नवयुवक मंडळ • तेली समाज सभा • संताजी नारी शक्ती मंडळ, नागपूर • संताजी समता परिषद • संताजी ब्रिगेड तेली समाज महासभा • जवाहर विद्यार्थी गृह • राष्ट्रीय शाहू समाज परिवार संघटन • विदर्भ तेली महासंघ • अखिल तेली समान संस्कृतीक सेवा एरंडेल तेली समाज. संताजी जगनाडे महाराज स्मारक समिती
जैसा कि विदित है कि साहू चौपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहब शरण साहू जी इस समय साहू चौपाल के पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन और मार्गदर्शन हेतु उत्तर भारत की यात्रा पर है। और इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिनांक 13 जुलाई 22 को पंजाब के पदाधिकारियों के साथ लुधियाना में बैठक की।