Sant Santaji Maharaj Jagnade
जालना - श्री संताजी जगनाडे महराजांच्या कृपेने अखंड हरिनाम सप्ताह व संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सोहळ्याचे आयोजन करण्यात आले होते. गत रविवारपासून ( ता. १७ ) सुरु झालेल्या या कार्यक्रमाची सांगता रविवारी ( ता. २४ ) होत आहे.
नागपुर - भक्त कर्मा माता जयंती पर्व गरीब नवाज नगर, शीतला माता मंदिर प्रांगण में मंगल कलश, भजन-कीर्तन, शोभायात्रा, सामूहिक आरती के साथ मनाया गया । छत्तीसगढ़ी झिरिया तेली साहू समाज उत्तर नागपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने पर जोर दिया । आभार सीताराम मोहनमाला ने माना ।
कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे कई परिजनों को हमसे छीन लिया। इस दौरान कई बच्चे अनाथ हो गए। शासन तो ऐसे अनाथो की मदद कर ही रहा है, इसी दिशा में अब साहू समाज की महिलाएं भी आगे आई हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय तेली समाज संगठन संस्कार कर्मा समीति महिला मंडल की कार्यकारिणी शपथ ग्रहण के दौरान महिलाओं ने यह संकल्प लिया ।
6 अप्रैल 2022 को बिहार प्रदेश के सहरसा जिला के रंजीत साहू जी की मुखिया को अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल नारायण साहू जी के नेतृत्व में मृतक परिवार से मिले एवं सांत्वना दिए महासंगठन मृतक परिवार को हरसंभव मदद देने का लिए दृढ़ संकल्पित है।
२४ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव शांतिकुंज की भव्य शोभायात्रा का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, नगर ईकाई ब्यावरा द्वारा १२ अप्रैल को स्वागत किया गया । जिसमें राष्ट्रीय अपर महामंत्री रामचंद्र साहू जी, राष्ट्रीय महिला महामंत्री श्रीमती मन्जू दिनेशचंद्र साहू जी ,राष्ट्रीय सचिव आय टी मयंक साहू जी, प्रदेश प्रचार मंत्री शिवनारायण साहू जी