उतई ग्राम करगाडीह में भक्त माता कर्मा की 1000 वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खोपली परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष छन्नू लाल गजपाल थे। अध्यक्षता ग्रामीण साहू समाज के संरक्षक चिंतामणि गजपाल ने की। विशेष अतिथि प्रदेश महिला संयोजिका मधु गजपाल व सचिव अनिता साहू थीं। कार्यक्रम का आरंभ कलश यात्रा से हुआ। छन्नूलाल गजपाल ने कहा कि भक्त माता कर्मा ने शोषित, पीड़ित, दलित मानव समाज के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया।
विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघ, च्या वतीने महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन साजरा केला.त्या वेळी विदर्भ प्र.अध्यक्ष सुनिल माळोदे, सरचिटणीस प्रमोद गोधनकर महीला आघाडी अध्यक्षा सौ प्रतिभाताई डहाके, सरचिटणीस संगीताताई रनमोले, अमरावती शहर अध्यक्षा सौ सविताताई भागवत बडनेराशहरअध्यक्षा सौ स्वपनालीताई गायधने, रेखाताई मोथरकर, अनिताताई लीचडे, उषाताई गभने,
विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघाच्या वतीने महावीर नगर येथील नुतन कन्या शाळेतील विद्यार्थीनी कु.प्राजसी प्रकाशराव सोनोने हिला वर्ग 10वी मध्ये 86:20%गुण मिळवून पास झाली.विदर्भ प्रदेश तेली समाज सेवा संघ, चे अध्यक्ष सुनिल माळोदे अम.शहर अध्यक्षा सौ सविता ताई भागवत, युवती अम.जिल्हा अध्यक्षा कु.मेघाताई मो थरकर, अम.विभागीय संघटक सुभाषभाऊ रनमोले, जि. संघटक सौ रेखाताई मोथरकर,
रायपुर. साहू मित्र मंडल के रचनात्मक प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को रामसागर पारा स्थित कर्मा विद्या मंदिर स्कूल में समाज के 4 सौ छात्रों को निःशुल्क कापी वितरण किया गया. प्रकोष्ठ के संयोजक फागुराम साहू ने बताया कि साहू समाज तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से समाज के छात्राओं को सोलह सौ कॉपिया प्रदान की गई. इस बीच समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं चरित्रवान बनने की शिक्षा दी.
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ की बैठक में अनेक राजनैतिक प्रस्ताव पारित
रायपुर आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साहू समाज ने भी रणनीति तैयार कर ली है. समाज ने मुख्यमंत्री के पद समेत 25 सीटों से टिकिट की मांग राजनैतिक दलों से की है.
छत्तीसगढ़ साहू समाज की बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें समाज से जुड़े हुए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. बैठक में अनेक राजनैतिक प्रस्ताव पारित किए गए. सर्वसम्मति से समाज की अधिक से अधिक राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया. वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदेश में पिछड़ा वर्ग में साहू समाज की जनसंख्या (22 फीसदी) सर्वाधिक है.