राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के गठन के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री गणेशराम साहू की संस्तुति पर महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता साव कोलकाता पश्चिम बंगाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू उर्फ तनु रायपुर छत्तीसगढ़के श्रीमती श्रीमती दीपमाला साहू को महिला प्रकोष्ठ का तहसील कुरूद का तहसील अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है ।
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के गठन के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री गणेशराम साहू की संस्तुति पर महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता साव कोलकाता पश्चिम बंगाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू उर्फ तनु रायपुर छत्तीसगढ़के द्वारा श्रीमती श्रीमती खेमलता साहू को महिला प्रकोष्ठ का धमतरी जिला का संगठन सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है ।
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के गठन के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री गणेशराम साहू की संस्तुति पर महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता साव कोलकाता पश्चिम बंगाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू उर्फ तनु रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा श्रीमती राजकुमारी साहू को महिला प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष जिला राजनांदगांव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया है ।
महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक तेली महासभा व युवक महासभा, निफाड तालुक्याची आढावा बैठक व कार्यकारणी नियुक्ती बैठक 27/6/208 रोजी संताजी मंगल कार्यालय, ओझर येथे पार पाडली. मार्गदर्शन करताना डॉ. महाले साहेब, करांकळ साहेब, कर्डीले साहेब, कर्डीले ताई ( मा.उपनगराध्यक्ष निफाड),
साहू समाज की मजबूती उसके शैक्षणिक स्तर के साथ समानता के भाव पर निर्भर : बालकृष्ण
संत कबीर नगर साहू समाज की बैठक ब्लॉक परिसर में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू की अध्यक्षता में हुई । मौजूद लोगों ने समाज को शैक्षिक, सामाजिक व राजनीतिक मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने का संकल्प लिया । बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की जरूरत पर जोर दिया गया ।