तेली समाज वापी गुजरात श्रावण मास हिंदुओं का अति पवित्र महा है । इस पवित्र माह में शिव की आराधना युवा जलाभिषेक तथा पूजा अर्चा बडे हर्षोल्लास से की जाती है । इसी महीने में कांवड़ियों की सेवा के लिए तेली समाज ने शिव मंदिर संजन रोड मालवा बस स्टॉप के नजदीक जल चढ़ाने एवं कांवड़ियों को फल जूस युवक पानी पिलाकर उनकी बड़ी भक्ति भाव से सेवा की ।
छठ पर्व बिहार और उत्तरांचल का विशेष पर्व है । दमन में रहने वाले बिहार और उत्तरांचल के लोग बड़ी संख्या में समुद्र किनारे पर हर वर्ष छठ पूजा करते हैं । इन सभी लोगों को सुविधा हो इसीलिए भारतीय तेली (तैलीक) साहू राठौर महासभा में छठ पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए समुद्र किनारे पर पेयजल और चाय पानी का स्टाल निशुल्क लगाया था ।
सांगली जिल्हा लिंगायत तेली समाज अंतर्गत
भव्य राज्यव्यापी लिंगायत तेली समाज वधु-वर मेेळावा,
सांगली जिल्हा तेली समाज मेळावा आणि
सांगली जिल्हा तेली समाजभूषण पुरस्कार वितरण सोहळा - 2018
छत्तीसगढ़ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छ. ग. प्रदेश साहू संघ के मान. श्री विपिन साहू जी के नेतृत्व और प्रदेश के सभी पदाधिकारियोगणो, सभी जिला अध्यक्षो गणो, तहसील अध्यक्ष पदाधिकारियो गणो, परिछेत्र अध्यक्ष पदाधिकारियो गणो और ग्राणीण इकाई गणो, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं सभी अन्य प्रकोष्ठओ के सहयोग से राजिम जयंती महोत्सव का आयोजन त्रिवेणी संगम स्थल राजिम प्रयाग में किया गया है, और सर्व प्रथम माता राजिम के आरती कर कार्यक्रम का शुरुआत किया और फिर झंडा रोहन किया गया
हिंगणघाट तेली समाजाच्या संताजी जनसेवा मंडळ हिंगणघाट दोरा तेली समाजातील सगळ्या शाखेच्या उपवर-वधू व पालकांचा परिचय मेळावा दिनांक 4 फेब्रुवारी 2018 रोजी वेळ-सकाळी 11 वाजता आयोजित करण्यात आलेला आहे. कार्यक्रमाचे स्थळ कलोडे सभागह हिंगणघाट ही आहे.