Sant Santaji Maharaj Jagnade
लखनऊ /राजाजीपुरम । भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की टीम में तेली समाज के भाजपा नेता को पदाधिकारी ना बनाया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने कहा कि तेली समाज भाजपा का ही परंपरागत वोटर व सपोर्टर है और भाजपा के ही साथ तन मन धन व पूरी निष्ठा के साथ लगा हुआ है
उत्तर प्रदेश - भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की टीम में साहू तेली समाज के भाजपा नेताओ को प्रदेश में पदाधिकारी ना बनाया जाना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। युवा साहू सेना प्रदेश महासचिव ने नीरज साहू ने कहा कि साहू समाज शुरू से भाजपा का ही वोटर और सपोर्टर है । साहू समाज भाजपा के ही साथ पूरी तन मन और धन से लगा हुआ है। इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश भाजपा की टीम में साहू समाज के नेताओं को पदाधिकारी नहीं बनाया गया है।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
चितरपुर : पिछले विधानसभा चुनाव से भी सबक नहीं लिया भाजपा ने। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा झारखंड प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नवगठित कमेटी में जिस ढंग से तेली समाज को नजरअंदाज किया गया है आने वाले दिनों में इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को भुगतना पड़ेगा। श्री साहू ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के हुई करारी हार से भी भारतीय जनता पार्टी ने सबक नहीं लिया।
औरंगाबाद । सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में अखिल भारतीय तेली महासभा की अहम बैठक प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ सुरेश विद्यार्थी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। संबोधन के क्रम में डॉ सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में सभी राजनीतिक दल अपनीअपनी गोटी साहू समाज की ओर फेंकने में लगे हैं। इस परिस्थिति में साहू समाज के भाइयों से निवेदन है कि वे कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले।
संताजी जगनाडे व एकनाथ महाराजांचा इतिहास तेली समाजात जन्मलेल्या प्रत्येक व्यक्तीला माहीती व्हावा या अनुशगांने ही प्रश्नमंजुषा तयार केली आहे , समाजाचा प्रचार व प्रसार व्हावा, संताजीची ओळख ही घराघरात पोहचावी, आजही बरेच व्यक्तीला आपल्या समाजाचे दैवत कोण आहे, यांची माहीती नाही ,ही कल्पना लक्षात घेत ही प्रश्नमंजुषा मंडळाचे संचालक प्रा.स्वप्निल वि.खेडकर यांनी तयार केली.