Sant Santaji Maharaj Jagnade
विदर्भ तेली समाज महासंघ नागपूर, शुंभक अंक संताजी डॉक्टर मेघनाथ सहा प्रबोधन मंच, व्यवस्था परिवर्तनासाठी अभियान मासिक, इत्यादी संघटनेच्यावतीने रविवार दिनांक 28 जुलै 2019 सकाळी दहा ते पाच पर्यंत सेवादल महिला महाविद्यालय सक्करदरा चौक उमरेड रोड नागपुर या ठिकाणी आयोजित करण्यात आलेले आहे. सदर कार्यक्रमाचे अध्यक्ष माननीय संजय शेंडे अध्यक्ष विदर्भ तेली महासंघ नागपूर, उद्घाटक माननीय श्रीमती मायाताई मधुकर वाघमारे मार्गदर्शक विदर्भ तेली समाज महासंघ, प्रमुख पाहुणे - माननीय एडवोकेट पुरुषोत्तम घोटाळे ,
छपरा, जिला. सिवनी के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता युवा समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान रामकृष्ण साहू जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ब्लॉक सचिव छपरा के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है । यह नियुक्ति श्री मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राम ललित गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, तथा श्री संजय गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, के द्वारा की गई है ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
छपरा, जिला. सिवनी के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता युवा समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान रामकृष्ण साहू जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ब्लॉक सचिव छपरा के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है । यह नियुक्ति श्री मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राम ललित गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री, तथा श्री संजय गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, के द्वारा की गई है ।
फतेहपुर शहर के मसवानी लखनऊ रोड निवासी आटा चक्की संचालक की बेटी मनीषा साहू ने पीसीएस जे परीक्षा पास कर न्यायिक अधिकारी बन गई हैं। बेटी की इस सफलता पर परिवार में खुशी की माहौल है । मेधावी के पिता दिनेशचंद्र साहू का आटा चक्की कारखाना संचालक हैं। उनकी मां सुषमा देवी गृहणी है। उन्होंने बताया कि इंटर के बाद आगे की पढ़ाई प्रयागराज विश्वविद्यालय से पूरी करने के बाद एलएलबी वाराणसी से किया ।
बरेली - कैंट की भावना साहू ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे ) की परीक्षा पास कर ली है। भावना ने 456वीं रैंक हासिल की है। वह अब न्यायिक अधिकारी बन गई हैं। होनहार बेटी की सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। भावना के पिता सोमप्रकाश साहू वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और उनकी माता वंदना साहू गृहणी हैं।