Sant Santaji Maharaj Jagnade
३ एप्रिल अमरावती : प्रा.स्वप्निल खेडकर हे 10 वर्षापासून समाजामध्ये काम करत असतांना त्यांनी युवा वर्गासाठी केलेले वेगवेगळे सामाजिक उपक्रम प्रेरणादाही ठरत आहे. नेहमी समाजासाठी जनजागृती करत त्यांनी अनेक कार्यक्रम घेतले. कोरोना काळात नुकताच संताजी जगनाडे महाराज विषयी प्रश्नमंजुषा तयार करून घर घरात संताजी महाराजांची ओळख निर्माण व्हावी हा स्तुत्य उपक्रम घेतला. आपल्या मनमिळाऊ स्वभावाने त्यांनी अनेक संघटना मध्ये काम करत असतांना आपली एक ओळख निर्माण केली. कुठलाही भेदभाव न करता समाज एकत्र कसा येईल यासाठी विशेष प्रयत्न ते करत आहे.
पाटन तहसील क्षेत्र के 96 इकाई के साहू परिवारों ने भी घर पर निभाई परंपरा
पाटन पापमोचनी एकादशी पर साहू समाज ने देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई। कोरोना महामारी के चलते पाटन तहसील संघ के आह्वान पर सभी 96 इकाई के साहू परिवारों ने भी अपने घरों में रहकर पूजा की, परंपरा निभाई। माता कर्मा और भवगान जगन्नाथ की आरती कर भोग लगाया।
नौगांव । नगर के कर्माबाई मंदिर में हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से माँ कर्माबाई की जयंती मनाई जाती थी एवं नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी। लेकिन एक बार फिर से पूरे प्रदेश सहित जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण साहू समाज ने राष्ट्रहित को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर पिछली वर्ष की भांति मंदिर में ही सूक्ष्म रूप में कर्माबाई जयंती मनाई।
सावर । साहू समाज की ओर से मां कर्मा देवी जयन्ती महोत्सव को लेकर बुधवार को धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई । राहुल नैणवा ने बताया कि बावन माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। जो जहाजपुर गेट, निचला बास, गढ़ चौक, कुण्ड गेट, त्रिपटा बाजार, सदर बाजार, शाहपुरा गेट होते हुए कार्यक्रम स्थल बावन माता मंदिर पर पहुंची ।
भीलवाड़ा । छत्तीसगढ़ क्षेत्र बीजापुर में नक्सलवादी, मुठभेड़ में 25 जवान शहीद हुए, जिससे पूरा देश स्तब्ध है । हर दिल में गम है । हर आंख में आंसू है । उन शहीद, वीर जवानों को अखिल भारतीय तेली महासभा ने दी श्रद्धांजलि ।