नागपुर. राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबनराव तायवाडे व राष्ट्रीय युवा महासंघ के अध्यक्ष सुभाष घाटे की सिफारिश पर तथा प्रदेशाध्यक्ष चेतन काले के आदेश पर प्रवीण बावनकुले की नियुक्ति राष्ट्रीय ओबीसी युवा महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में की गई.
रांची । झारखंड तेली संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय दीपाटोली पुनदाग रांची में संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म दयाल साहू ने किया । मंच संचालन मंशी काशी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म दयाल साहू ने कहा कि राज्य सरकार कोल तेली जाति को अनदेखी कर रही है ।
महाभारत के अंदर तेली धर्म नामक तत्व दर्शी का उल्लेख किया गया है उसमें कहा गया है कि जो तेल का व्यवहार करते थे उन्हें तेली नहीं कहा जाता था। बल्कि वैश्य कहा जाता था। इसका मतलब यह है कि तब तक तेली जाति नहीं बने थे। वाल्मीकि ने भी रामकथा के अंदर किसी भी प्रकार से तेली जाति का कोई भी उल्लेख नहीं किया है। पद्म पुराण के उत्तराखंड में विष्णु गुप्त नाम तेल व्यापारी की महानता के बारे में जरूर उल्लेख किया गया है।
४ एप्रिल रोजी होणारा श्री संताजी प्रतिष्ठान कोथरूड चा वधू वर मेळावा रद्द
श्री संताजी प्रतिष्ठान कोथरूड पुणे आयोजित, वधू-वर पालक परिचय मेळावा रविवार दिनांक चार एप्रिल रोजी होणार होता. परंतू कोरोनाच्या प्रादुर्भाव आणि शासनाच्या आदेशानुसार, समाजबांधवांच्या आरोग्याचा विचार करता, सदर मेळावा रद्द करून, फक्त पुस्तक प्रकाशनाचा निर्णय मेळावा कमिटीने घेतला असून, पुस्तक प्रकाशनाचा कार्यक्रम 13 एप्रिल गुढीपाडवा या दिवशी घेण्यात येणार आहे.
डिंडौरी । राष्ट्रीयतेली साहू महासंगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन डिंडोरी में 19 मार्च 2021 को सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। डिंडोरीमें आयोजित जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री एवं पूर्वसांसद श्री ताम्रध्वज साहू, श्री चंद्रशेखर साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद छत्तीसगढ़ शासन, श्री थानेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,