Sant Santaji Maharaj Jagnade
रायपुर शहर के मोस्ट हैपनिंग प्लेस में शुमार तेलीबांधा इतिहास 185 साल पुराना है। रोज हजारों रायपुरियंस से गुलजार रहने वाला तेलीबांधा तालाब यंगस्टर्स के बीच 'मरीन ड्राइव' के नाम से पहचाना जाता है। 1835 में मालगुजार दीनानाथ साव और उनके बेटे शोभाराम साव ने पानी की कमी दूर करने 29.43 एकड़ में खदाई कर तालाब का निर्माण कराया था। इतिहासविद् डॉ. रामकुमार बेहार ने बताया, साव परिवार द्वारा बनाए गए तालाब का नाम तेलीबांधा क्यों रखा गया, इससे जुड़ी सटीक जानकारी कहीं नहीं मिलती। हालांकि, लोगों का कहना है कि शहर के पास तेलीबांधा नाम का गांव था।
पाली - देश के कोने-कोने में रहे रहे घांची समाज के लोगों ने वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से मात्र 10 दिन में एकत्रित किए 5 लाख 25 हजार रुपए की सहयोग राशि का चेक गुरुवार को सभापति रेखाराकेश भाटी व समाजबंधुओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर दिनेशचंद जैन को सुपुर्द किया।
घोडेगाव : कुलस्वामिनी तुळजाभवानी मातेच्या पलंग उत्सवाला घोडेगाव (ता. आंबेगाव) येथे सुरवात झाली. पलंगाच्या दर्शनासाठी नागरिक येऊ लागले आहेत.
हा पलंग येथे १० दिवस असतो. तुळजापूरच्या भवानी मातेच्या पलंगाची मिरवणूक तुळजापुरात झाल्यानंतर शिलंगणानंतर मातेची मूर्ती पलंगावर विराजमान केली जाते. विजयादशमी ते कोजागरी पौर्णिमा या काळात तुळजाभवानी माता या पलंगावर विश्रांती घेते.
बरबसपुर. छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, कर्मठ, बेदाग लोकप्रिय चेहरा धनेंद्र साहूजोकिसानों मजदूरोंएवं आमजनों की आवाज सड़क से सदन तक बड़ा पुरजोर तरीके से उठाते रहे हैं. 30 साल के लंबे राजनीतिक सफर में उन्होंने म.प्र. व छ.ग. में मंत्री के रुप मे अपने दायित्य का बखूबी निर्वहन किये.साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के रुप संगठन को मजबूती प्रदान किये हैं.सिंचाई मंत्री के रुपके विभिन्न योजनाओंको क्रियान्वित कर किसानों को लाभ दिलाया.
बाड़मेर - तेली समाज बाड़मेर ने एक गाड़ी आटा जिला कलेक्टर अंशदीप को सुपुर्द किया. कोरोना वायरस की वजह से लोग बहुत परेशानी में है इसके लिए तेली समाज बाड़मेर कि तरफ से एक गाड़ी आटा 5 किलो के 200 पैकेट जिला प्रशासन को सुपुर्द किया क्योंकि इस दुख की घड़ी में हर समाज राहत कार्य में लगा हुआ है तेली समाज भी इस राहत कार्य