कासं / अजमेर । तेली समाज की आमसभा रविवार को वैशालीनगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई। समाज के अध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीसीसी के सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने पूर्व में श्री तैलिक वैश्य समाज के सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन में शामिल हुए जोड़ों को राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि के चैक व विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए।
मध्यप्रदेश साहू तेली समाज नेतृत्व श्री. दिनेश राठौर को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश आई.टी. सेल के प्रदेश संगठन मंत्री के सम्मानित पद पर नियुक्त किया गया है । मध्यप्रदेश तेली साहू समाज में उनकी अटूट निष्ठा और उनके समाज के प्रति कार्य को देखते हुए मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामललित गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री, अविनाश साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटी सेल, भुपेश राठौर, राष्ट्रीय महासचिव आईटी सेल, इत्यादि राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के शिर्ष नेतृत्व ने यह फैसला लिया ।
ब्यावर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने ब्यावर निवासी सुगनचन्द साहू (गोलाणिया) की समाज के प्रति कार्यकुशलता को देखते हुए ब्यावर साहू वैश्य महासभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इस दौरान हरिद्वार के सन्त गुरुदेव कपिल मुनि जी महाराज का माला व भगवा शॉल पहनाकर स्वागत किया गया व श्रीफल भेंट किया गया ।
ब्यावर साहू समाज नवयुवक मंडल व साहू समाज महिला मंडल की ओर से मंगलवार को बिजयनगर रोड स्थित साहू वाटिका में लहरिया महोत्सव का आयोजन किया गया । नवयुवक मंडल अध्यक्ष ब्रिजेश साह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया मौजूद रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति बबिता चौहान ने की ।
अंध विकास संस्थेस धान्यासह गणवेश द्यावा : श्रीविठ्ठल मंदिर समितीकडे मागणी
पंढरपूर - श्रीविठ्ठल रुक्मिणी मंदिरे समितीकडून येथील अंध विकास संस्थेतील विद्यार्थ्यांसाठी धान्य व गणवेश मिळावे, या मागणीचे निवेदन महाराष्ट्र प्रांतिक तेली समाज महासभेकडून मंदिर समितीला देण्यात आले.