Sant Santaji Maharaj Jagnade
श्री संताजी समाज विकास संस्था का आयोजन
अमरावती तेली समाज - श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा आगामी १५ दिसंबर को अमरावती शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विदर्भस्तरीय सर्वशाखीय तेली समाज उपवर-वधु परिचय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस महासम्मेलन में तेली समाज के उपवर-वधु की जानकारी विवाह बंधन इस पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा. यह सम्मेलन श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले की अध्यक्षता में तथा उद्घाटन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों सुबह १० बजे होगा.
साह भवन में होली मिलन समारोह
बिहार तैलिक साहु सभा के प्रांतीय मुख्यालय साहु भवन, पटना में 24वाँ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का उद्घाटन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणविजय साहू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के कला एवं संस्कृति समिति अध्यक्ष श्री विमल किशोर बिटू ने किया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव, माननीय विधायक दीघा |श्री संजीव चौरसिया ने शिरकत किया। इस अवसर पर श्री विजय सोनी डाँस ग्रुप, कलकत्ता-पटना द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सुन श्रोता मंत्रमुग्ध होकर हर्ष उल्लास के साथ झूमते रहे। उक्त अवसर पर साहु समाज एवं वैश्य समाज के सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभा के पदाधिकारी गण एवं सरकारी पदाधिकारियों, व्यापारियों सहित पटना के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी तथा उत्साहपूर्वक आयोजन एवं भोज का आनंद लिया ।
होली मिलन समारोह में सभा के प्रदेश महामंत्री श्री अमरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष श्री रंजय दास, महिला अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) माधुरी गुप्ता, संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद, श्री रामलगन साहु, युवा अध्यक्ष भीम कुमार साहु, डॉ.
कारंजा, दि. ७ सर्व शासकीय कार्यालयात संत संंताजी महाराज यांची जयंती करण्याचा शासन निर्णय नुकताच पारित झाला. त्यानुसार ८ डिसेंबर रोजी जयंती साजरी होणार आहे. या पृष्ठभूमिवर येथील संत सेनाजी महाराज समाज बांधवांच्या वतीने ६ डिसेंबर रोजी सर्व शासकीय कार्यालयांना संत सेनाजी महाराजांची प्रतिमा भेट देण्यात आली. कारंजा शहरातील उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नगर परिषद, पंचायत समिती, उपविभागीय पोलीस अधिकारी,
परभणी तेली समाज - महाराष्ट्र राज्य शासणाच्या सामान्य विभागातील संदर्भिय शासण निर्णयानुसार व दरवर्षी साजरा होणाऱ्या संत श्री संताजी जगनाडे महाराज याची जयंती महाराष्ट्रातील सर्व शासकीय, निमशासकीय कार्यालयात साजरी करण्यात यावी या आनुषंगाने आज दि ७/१२/१९.रोजी सर्व समाज बांधव यांच्या वतीने जिल्हाधिकारी कार्यालय, महानगरपालिका,
रत्नागिरी जिल्हा तेली समाजसेवा संघ, रत्नागिरी. जिल्हा कार्यकारणी. (सन २०१९-२० ते २०२१-२२)
श्री.रघुवीर रामचंद्र शेलार, अध्यक्ष, श्री.दिपक रघुनाथ राऊत, कार्याध्यक्ष, श्री.प्रदीप सदानंद रहाटे, सरचिटणीस, श्री. सुरेश शिवराम निंबाळकर, खजिनदार, श्री.प्रभाकर वासुदेव खानविलकर, उपाध्यक्ष, श्री.संतोष भिकाजी पावसकर, उपाध्यक्ष, श्री.प्रकाश (दादा) रहाटे, उपाध्यक्ष, श्री. शशिकांत तुकाराम पवार, उपाध्यक्ष,