महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा, ठाणे विभाग व कल्याण तेली समाज,कल्याण (प.) तर्फे मा.नामदार श्री. चंद्रशेखरजी बावनकुळे साहेब यांचा जाहीर सत्कार
कल्याण - तेली समाजाचे भारताचे पंतप्रधान श्री नरेंद्रजी मोदीसाहेब यांच्या नेतृत्वाखाली २०२०-२०३५ या स्वर्णिमकाळात भारत हा जगातील तिसरी महासत्ता असेल..व त्यासाठी तेली समाजाने आपल्या पाल्यांना सुशिक्षित, सुसंस्कारीत मुले घडविणे हीच काळाची गरज आहे..!-मा.श्री चंद्रशेखरजी बावनकुळेसाहेब,उर्जा व उत्पादनशुल्क मंत्री (महा.राज्य)
धुळे राज्य शासनाने नुकताच सरकारी-निमसरकारी कार्यालयात श्री संताजी जगनाडे महाराज यांची जयंती साजरी करण्याचे आदेश अध्यादेशाद्वारे नुकतेच पारित केले आहेत. तसेच श्री संताजी महाराजांची यंदा ३९५ वी जयंती साजरी होणार आहे हे औचित्य साधुन दि.८ डिसेंबर रोजी सकाळी १० वाजता राजवाडे बँकेजवळील गुरूशिष्य स्मारका जवळ गुरूपुत्र गिरीश मोरे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत महाआरतीचे आयोजन करण्यात आल्याचे सुभाष धर्मा जाधव यांनी काल घेतलेल्या पत्रपरिषदेत सांगितले.
तेलीबांध तालाब जब से नए कलेवर में आया है, तव सह शहर का सबसे फेमस पॉइंट वन गया है। 82 मीटर ऊंचाई पर लहरा रहा तिरंगा इसे खास पहचान देता है। खान-पान के लिए चौपटी, मनोरंजन के लिए राजहंस का बसेरा है।
श्री संताजी समाज विकास संस्था का आयोजन
अमरावती तेली समाज - श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा आगामी १५ दिसंबर को अमरावती शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में विदर्भस्तरीय सर्वशाखीय तेली समाज उपवर-वधु परिचय महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस महासम्मेलन में तेली समाज के उपवर-वधु की जानकारी विवाह बंधन इस पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा. यह सम्मेलन श्री संताजी समाज विकास संस्था के अध्यक्ष प्रा. संजय आसोले की अध्यक्षता में तथा उद्घाटन सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के हाथों सुबह १० बजे होगा.
साह भवन में होली मिलन समारोह
बिहार तैलिक साहु सभा के प्रांतीय मुख्यालय साहु भवन, पटना में 24वाँ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का उद्घाटन सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणविजय साहू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के कला एवं संस्कृति समिति अध्यक्ष श्री विमल किशोर बिटू ने किया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव, माननीय विधायक दीघा |श्री संजीव चौरसिया ने शिरकत किया। इस अवसर पर श्री विजय सोनी डाँस ग्रुप, कलकत्ता-पटना द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे सुन श्रोता मंत्रमुग्ध होकर हर्ष उल्लास के साथ झूमते रहे। उक्त अवसर पर साहु समाज एवं वैश्य समाज के सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभा के पदाधिकारी गण एवं सरकारी पदाधिकारियों, व्यापारियों सहित पटना के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी तथा उत्साहपूर्वक आयोजन एवं भोज का आनंद लिया ।
होली मिलन समारोह में सभा के प्रदेश महामंत्री श्री अमरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष श्री रंजय दास, महिला अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) माधुरी गुप्ता, संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद, श्री रामलगन साहु, युवा अध्यक्ष भीम कुमार साहु, डॉ.