श्रोते झाले मंत्र मुग्ध
श्री संताजी महाराज सेवा प्रतिष्ठान ठाणे (रजि.) श्री.संताजी भगिनी मंच ठाणे, श्री संताजी युवा मंच ठाणे आणि तेली समाजातील शासकीय अधिकारी ठाणे वर्गाच्या सहकार्याने शैक्षणिक यशाची गुरुकिल्ली" कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता.
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन भारत देश के साहू तेली समाज के जन-जन तक पहुंचने के लिए अपना संगठनात्मक विस्तार करती आ रही हैं । इसी को विस्तारित करते हुए दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में भी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन अपना संगठनात्मक विस्तार कर रही हैं उसी विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए आंध्र प्रदेश प्रांत के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू, कुशल, नेतृत्व करता समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान गोम्पा सूर्यप्रकाश राव तेली
साहू भवन में जमा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बंधा समा उल्लेखनीय समाज सेवा के लिए कई सम्मानित
तैलिक वैश्य साहू समाज की आमसभा में नई कार्यकारिणी गठित
सिलीगुड़ी तैलिक वैश्य साहू समाज की त्रैवार्षिक आमसभा रविवार को आयोजित हुई । मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एव उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेेली व सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इसका शुभारंभ किया ।
२८ जुलाई अमरावती. जाफरीन प्लॉट स्थित राजूजी गुप्ता के ऑफिस में हाल ही में को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली की अमरावती जिला शाखा द्वारा श्री प्रेमचंदजी साहू इनकी अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र साहू (चांवल वाले) का नियुक्ति उपलक्ष्य में शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर संतोष आटेवाले व प्रेमचंद्र साहू ने सत्कार किया.
तेलंगाना ( हैदराबाद ) प्रांत के साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू कुशल नेतृत्व करता समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व श्रीमान अशोक कुमार साहू जी को राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन प्रदेश अध्यक्ष तेलंगाना के प्रथम कार्यकाल के लिए पद पर मनोनीत किया गया है ।