सोलंकी का हुआ अभिनंदन
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा दिनांक 3:11 2019 को डाबी (बूंदी) में राजस्थान प्रांत का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ ! इसमें विविध क्षेत्रों में मेधावी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया ! जिसमें जगन्नाथ सोलंकी डायरेक्टर हरीश आंजना कालेज छोटीसादड़ी को 14 अक्टूबर दिल्ली में भारत विद्या शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित होने पर साहू महासभा द्वारा प्रतीक चिन्ह, उपरना एवं साफा द्वारा अभिनंदन किया गया!
आज दिनांक 13-10-2019 दिन रविवार को दीवा मुंबई में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वधान में दीवा साहू समाज का पहला समाजिक कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन,श्री तेजबहादुर गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, श्री विलास त्रिबमककर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,श्री लल्लन गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी, श्री
आज तैलिक महासभा उत्तर प्रदेश की आत्मचिंतन बैठक लाल बहादुर शास्त्री गन्ना विकास संस्थान लखनऊ में संपन्न हुई जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के कई हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रघुवीर सिंह राठौर जज इटावा व नेतृत्व सदर विधायक सीतापुर श्री राकेश राठौड़ जी ने किया तथा साथ में श्री अशोक सिंह राठौड़ डायरेक्टर आफ एस्सार ग्रुप
पुर्व मंत्री जगदीश गुप्ता के हाथों सम्मानित किये गये मेधावी
अमरावती - स्थानीय श्री संताजी समाज विकास संस्था द्वारा शैक्षणिक व क्रीडा क्षेत्र सहित स्पर्धा परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता अर्जित करनेवाले तेली समाज के मेधावियों का रविवार १३ अक्तूबर को समारोहपूर्वक गुणगौरव एवं सत्कार किया गया. इस हेतु स्थानीय शेगांव नाका परिसर स्थित अभियंता भवन में पूर्व जिला पालकमंत्री जगदीश गुप्ता के हाथों इस गुणगौरव का उद्घाटन किया गया तथा पूर्व प्रकुलगुरू प्राचार्य वसंतराव जामोदे, पुर्व पुलिस उपायुक्त दिलीपराव बिजवे एवं राजीव विज्ञान व वाणिज्य महाविद्यालय (झरीजामनी) के प्राचार्य डॉ. अजय गुल्हाने की प्रमुख उपस्थिति में तेली समाज के मेधावियों का भावभिना सत्कार किया गया.
औरंगाबाद,(संभाजीनगर) दि.6/10/2019 रोजी औरंगाबाद येथे तेली समाज गुणवंत विघार्थी सत्कार समारंभ व तेली समाज कर्तबगार पुरस्कार वितरण सोहळा कार्यक्रम यशस्वीपणे पार पाडून तेली समाजाच्या महिलांना सामाजीक कार्याची ऊर्जा दिल्या बद्दल गणेश पवार सुनिता पवार,यांचा त्यांच्या शुभ चिंतकांनी सत्कार सोहळ्याचे आयोजन केले होते.या वेळी गणेश पवार हे बोलत होते,पुढे बोलतांना ते म्हणाले की कोणत्याही चांगल्या कामाला समाज पाठबळ देत असतो.