जौनपुर साहू कल्याण समिति ने "महिला सशक्तिकरण" के रूप में मनाया "रजत जयंती, प्रतिभा सम्मान समारोह"
"बालिका विकास हेतु शिक्षा के साथ आत्मरक्षा के गुण भी अनिवार्य"- बबीता साहू (आईपीएस)
रजत जयंती समारोह में साहू चिंतन पत्रिका का हुआ विमोचन
जौनपुर। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर के रजत जयंती समारोह का आयोजन रविवार को साहू धर्मशाला सभागार में भव्यता से महिला सशक्तिकरण के रूप में किया गया, जिसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया
दिनाक 15/09/2019 राजस्थान प्रांतीय युवा महासभा द्वारा मण्डलेस्वर महादेव मंदिर सभा भवन पर उदयपुर साहू समाज के बन्धुओ की बैठक रखी गई जिसमें दिसम्बर/जनवरी माह में राष्ट्रीयअधिवेन उदयपुर में करने की प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए ये आयोजन करने का निर्णय किया गया
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बिहार तैलिक साहु सभा की अपने कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में तेली जाति की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। इसकी अध्यक्षता सभा के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने की। उन्होंने कहा कि तेली जाति की आबादी बिहार राज्य में लगभग ७ प्रतिशत हैं ।
जयपुर | श्री श्याम सुंदर मेमोरियल सोसाइटी की ओर से झोटवाड़ा स्थित आदर्श विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन. किया गया। शिविर में 227 यूनिट ब्लड एकत्र हुआ। जयपुर चांदपोल स्थित चतर्भुजजी के मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
अमरावती दि. ६ : श्री संताजी समाज विकास संस्थेतर्फे अमरावती जिल्ह्यातील गुणवंत विद्यार्थ्यांचा व क्रीडा, सांस्कृतिक आणि नोकरी क्षेत्रात विशेष प्राविण्य प्राप्त केलेल्या शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थी यांचा सत्कार समारंभ स्थानिक अभियंता भवन व्ही.एम.व्ही. रोड अमरावती येथे रविवार दि. १३ ऑक्टोंबर रोजी सकाळी ११ वाजता आयोजित करण्यात आलेला आहे.